Agriculture जिसे हिंदी में “कृषि “ कहते हैं, अक्सर उससे हम यह समझते है कि हम किसान और खेती की बात कर रहे हैं, लेकिन इस simple word का अर्थ काफी गहरा होता है | Agriculture sector एक ऐसी field है जिसमे कई तरह की opportunities आपको मिल सकती हैं | अच्छी बात ये है कि ये jobs सिर्फ experience holders के लिए ही नही बल्कि कई job vacancies for freshers भी होती हैं |
अगर आपने भी agriculture की पढाई की है और चाहते हैं कि इस field में अपना career बनायें तो कई online job search sites है, जहाँ आपको इस article में mention की गयीं jobs मिल सकती हैं, जिनमे आपका “Meetworks” भी आता है | इस article के ज़रिये हम आपको उन opportunities के बारे में बताना चाहते है जो agriculture sector में आपके लिए available हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में…
एक agronomist का काम किसानों की crop production को improve करने के ideas देना होता है | वो soil patterns, climate changes, pest damage effect को study करके किसानों की help करतें हैं | इस work में field work भी शामिल होता है जिसमे वे soil testing के लिए samples collect करतें हैं |
एक sales officer का काम field और office दोनों में होता है, वो companies के products की selling और marketing का काम देखते हैं | इस job role के लिए अच्छी communication और negotiation skill बहुत जरूरी हैं |
एक business development officer के तौर पर आपको company के लिए new client लाने होते हैं | आप नाम से ही समझ सकते हैं कि ये business को बढ़ाने में मदद करते हैं, इसके लिए वो different strategies भी बनाते हैं | ये work field और office दोनों का combination होता है |
Agriculture officer farmers के साथ मिल कर फ़सल के production को बढ़ाने के लिए काम करते हैं | उनका main aim crops की quality को बेहतर करना होता है | साथ ही officers ये भी ensure करते हैं कि जो भी working agricultural operation है, वो सरकार द्वारा दी गयी guidelines का पालन कर रहा हो |
Plant/Animal Breeder
Plant breeder और animal breeder दो अलग job roles हैं, पहले बात करते हैं animal breeders की, एक animal breeder का काम science की help से animals की breeding कराना होता है | इसमें दो अलग traits वाले animals के genetics को मिला कर एक breed तैयार करी जाती है | ये technique अक्सर dogs, cats, cows, etc. जैसे जानवरों पर की जाती है |
वहीं एक plant breeder का काम science की help से plant की qualities को बेहतर बनाना या फिर एक new plant को invent करना होता है | इसकी मदद से किसानों को अपनी फ़सल को better बनाने में help मिलती है और उनकी फसलों के rates भी affect होतें हैं | ये breeding का work glass labs में होता हैं |
Seed Technologist
Seed technologist के नाम से हम समझ सकते हैं कि ये science और technology की help से seeds के physical और genetical traits पर research करते हैं | इस research का aim seeds की quality को better करना और new variety के seeds invent करना होता है | Plant breeding की ही तरह ये work भी glass labs में होता है ताकि seeds को खाद और पानी के साथ sunlight भी सही मात्रा में मिल सके |
Agriculture journalist
एक agriculture journalist का काम agriculture sector से related खबरों को लोगों तक लाना है | वो इस sector में जो भी नए नियम लाये जाते हैं या फिर कोई नयी research की जाती है उसकी जानकारी लोगों और ख़ासकर किसानों तक पहुचातें हैं | ये काम newspaper और media houses से जुड़ने के अलावा आप as a freelancer भी कर सकतें हैं |
कौन सी skills हैं जरूरी :
Good Communication
Collaboration
Team Work
Adaptability
Multi-tasking
Problem-Solving
Time management
Leadership
Agriculture हमारे देश में कितना important role play करता है ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन जब बात इसमें career की आती है तो हम सब कहीं न कहीं थोड़ी हिचक feel करते हैं, लेकिन अब time इस हिचक को भगा कर इस sector में अपने career का एक पौधा लगाने का है | Agriculture sector खाद और पानी से काफ़ी ज्यादा है और इसमें scopes उतने ही high हैं जितने बाकी sectors में होतें हैं और #meetworks की यही कोशिश है कि वो आप तक इन सभी scopes की जानकारी लाए और आपको तरह - तरह की opportunities से जोड़े |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments