top of page
Stationery

Beauty Sector में Opportunities के Different Shades

Updated: Nov 2, 2023



जब हम makeup और career जैसे शब्द साथ सुनते हैं, तो हमारी सोच कहीं न कहीं makeup artist या hair stylist तक ही रह जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये field कई तरह की opportunities से भरी हुई है | इसमें आपको full time office jobs से लेकर part time work from home jobs तक मिल जाती हैं | ये एक अच्छी field है,अगर आप ‘part time jobs for freshers’ कर रहें है और अच्छी बात यह है कि ये opportunities आपको कई employment portals पर मिल जायेंगी, जिसमे आपका Meeत भी आता है |


लेकिन Makeup sector को लेकर एक और धारणा यह भी है कि इसमें लड़कियां ही अपना career बना सकतीं हैं और वो भी बहुत बड़े level पर इसे नहीं देखा जाता है | इसी लिए हम अक्सर ये सुनतें हैं कि “अरे इसको beauty parlor का course करवा दो,थोड़ा अपना makeup करना जान जाएगी,बस |”, लेकिन ये article इन धारणाओं को तोड़ने में आपकी help करेगा, इसमें हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे career options जिनके लिए कई employers hiring करतें हैं, बिना किसी gender biasness और साथ ही हम वो skills जो इन jobs के लिए जरूरी हैं :


Makeup Artist


अब वो time जा चुका है जब लोग सिर्फ किसी ख़ास event या family functions के लिए तैयार होते थे, अब लोग अपनी day to day activities में इसको शामिल कर रहे हैं, चाहे वो students हों या working professionals हों | यही reason हैं कि अब कई अलग अलग तरह के makeup styles भी आ गये हैं जिसके लिए लोगों को makeup professionals चाहिए होतें हैं | एक makeup artist किसी जादूगर से कम नही होता, इसका proof तो हम आजकल कितनी सारी reels में देख रहे हैं, जिसमे चुटकी बजाते ही लोगों कि शक्लें बदल जाती हैं, और इसी को makeup का कमाल कहा जाता है |



Nail Technician


अब makeup कमाल का हो और nails boring हों तो look complete नही होता है और इसमें लोगों की help करते हैं nail technicians, जो लोगों के hand nails और toenails पर खुबसूरत designs बना कर या extensions लगा कर उनकी beauty बढ़ाते हैं | कुछ technicians hand और feet massage भी देते है |



Hair Stylist


जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है कि as a hair stylist आपका work अपने client को एक ऐसा hairstyle देना होगा, जो उसके look को complete करता हो और उसे और सुन्दर दिखाये | इस job role के लिए आप professional salon भी join कर सकते हैं या किसी के personal hairstylist भी बन सकते हैं |



Spa & massage therapist


कई बड़े salons अपने clients को spa और massage therapy की services offer करते हैं, ये लोगों को mentally और physically relax करने में help करता है | लेकिन इसके लिए therapist का properly trained और experienced होना बहुत जरूरी है, वरना ये client को medical problem दे सकता है |


Beauty Therapist


Beauty therapist का work अपने client को उनकी beauty needs के according treatment और cosmetics suggest करना होता है | इस therapy में कई services जैसे facial, waxing, manicure, etc. शामिल होती हैं |



Beauty influencer


ये currently सबसे trending career option है for freshers and for students क्योंकि इसमें आपको किसी भी experience कि जरूरत नही है, बस quality content, ढेर सारे hard work और patience के साथ आप एक influencer के तौर पर अपना career बना सकते है | ये career option students के लिए freelancing और part-time work from home job opportunities के साथ आता है | इसमें आप किसी company के साथ tie-up भी कर सकते हैं और अपना social media page भी start कर सकते है |



Beauty Writer


Simple words में इसको blogging कह सकते है, जिसमे आप beauty products को review भी दे सकते हैं और beauty remedies के बारे में भी लिख सकते हैं | ये career option आपको work from home and part time job करने की freedom देता है | Freshers के लिए भी इसमें काफी scope है |



कौन सी skills हैं जरूरी :


  • Communication skills

  • Steady hands (हाथों में स्थिरता )

  • Passionate for work

  • Adaptability (अनुकूलन क्षमता )

  • Hardworking

  • Positive attitude

  • Fast Learner


Beauty sector के साथ हम हमेशा female gender को जोड़ते है, लेकिन समय के साथ ये भी बदल चुका है, अगर आपके पास required skills और experience है, तो आप के लिए इस field में variety of scopes है |


 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#MeetworksMedha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |



#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :

34 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page