जब हम job के लिए apply कर रहे होते हैं तो हमारा main focus job description पर होता है जो कि जरूरी भी है, हम किस job के लिए apply कर रहे हैं उसकी पूरी knowledge होनी चाहिए | लेकिन हम जिस company में apply कर रहे हैं, उस की भी पूरी जानकारी होना equally important है | कई बार हम company में select होने के बाद ये realise करते हैं कि वहां का environment हमारे लिए सही नही है |
अब आप कहेंगे कि उसकी website से जान लेंगे company के बारे में, लेकिन अपने website पर क्या कोई company अपने बारे में अच्छे के अलावा कुछ और लिखेगा ? हम किसी भी website पर देखें तो वहां सिर्फ company की achievements के बारे में लिखा जाता है, लेकिन जो apply करता है, उसके लिए company की achievements से ज्यादा जरूरी वहां का environment, security system, style of leadership, etc. होता है |
अगर आप पहले कहीं job या internship कर चुके हैं तो ये बातें आपको पता होंगी लेकिन freshers अक्सर ये गलती कर देतें हैं क्योंकि उनका focus सिर्फ job और interview पर होता है | इसीलिए #meetworks सिर्फ jobs for freshers पर ही नही बल्कि information for freshers पर भी focus करता है, ताकि जब भी कोई fresher job search करे तो वो हर चीज़ के बारे में informed हो |
अपने इस blog में हम यही discuss करेंगे कि क्यों companies की information जरूरी होती है और कैसे #meetworks इसमें आपकी मदद कर सकता है | तो चलिए जानते हैं कि company के बारे में जानना क्यों है important ?...
Company के environment के बारे में जाने
आजकल जब लोग job switch करते हैं तो उसका सबसे बड़ा reason वहां का environment होता है, वो time अब जा चुका है जब लोग सिर्फ पैसों की वजह से job change करते थे, अब लोग अपनी mental और physical health के लिए resign करने से पीछे नहीं हटते हैं | एक company असल में कैसी है ये तो जब आप उसमे work करते हैं तभी पता चलता है, लेकिन अगर उससे पहले थोड़ी information निकाली जाये तो उसमे भी कुछ गलत तो नही है |
Company environment दो तरह के होते हैं, positive और negative, companies से यही expected होता है कि वो अपने employees के लिए positive environment बनायें, क्योंकि positive environment में ही employees ज्यादा अच्छे से work कर पाते हैं और अच्छे work से ही अच्छा outcome आता है जिससे company grow कर पायेगी |
ये जानने के लिए कि employees का feedback कैसा है company के बारे में आप उनसे किसी social media portal के through connect कर सकते हैं, लेकिन हाँ इस बात का ध्यान रहे कि आप कोई murder mystery नही solve कर रहे हैं, बल्कि company के माहौल का पता कर रहे हैं, तो सवाल और tone casual ही रखें |
Career growth कितनी होगी
आप जिस company में apply कर रहे हैं वहां पर आपका work क्या होगा ये तो आप detail में जानना चाहेंगे लेकिन ये भी जरूर जानें कि वहां आपका career growth कितना होगा ? कहीं ऐसा तो नही कि आप सालों तक company में एक ही work करते जायें और ना तो आप कुछ नया सीख पायें और ना ही आपकी salary में कोई change आये |
Career growth का मतलब अक्सर freshers पैसों के terms में ही लेते हैं लेकिन ऐसा नही है, career growth सिर्फ salary का बढ़ना नही बल्कि कोई नई चीज़ या skill सीखना होता है | अगर आप किसी जगह same work कर रहे हैं और आपकी salary बढ़ रही है लेकिन आप कुछ भी new नही सीख पा रहे हैं तो वो actual growth नहीं है |
Female candidates की safety
अगर आप भी एक female fresher हैं तो अक्सर apply करते समय आपके दिमाग में एक बार safety को लेकर सवाल तो आता ही होगा तो उस सवाल को यूँही जाने ना दें, employer के सामने ये सवाल जरूर रखें कि company में females की security का क्या इंतेज़ाम है | कई companies में female employees बहुत कम होती हैं, तो ये जरूर पूछें कि वहां कितनी female employees work करती हैं |
सवाल पूछें
जब आप interview के लिए जातें हैं तो end में employer आप को सवाल पूछने का मौका देते हैं, उसका यही purpose होता है कि आप job role के साथ company के बारे में भी जान पायें, तो इसका फायदा उठाएं और company से related जो भी confusion या सवाल हो आप उसको पूछ सकते हैं |
Example के लिए आप ये पूछ सकते हैं कि, employees की growth के लिए company की तरफ से क्या support मिलता है?, क्या company pick & drop service facility देती है?, new skills सीखने को लेकर management कितनी supportive है?, etc. ये सिर्फ कुछ examples हैं, आप जितना अच्छे से company के बारे में research करेंगे आप उतने ही strong questions पूछ पाएंगे |
जब हम लोग कुछ online order कर रहे होते हैं, तो कितनी जगह उसकी ratings और comments देखते हैं, कि कहीं हमारे पैसे waste ना हो जायें, तो यह तो हमारे hard work का सवाल है, तो क्यों ना companies की भी ratings & reviews देख कर चुना जाये कि हमे कहाँ apply करना है और कहाँ नहीं | #Meetworks आपको यही feature देता है, जिसकी help से आप companies की ratings और उन को दिए गये reviews जान पाएंगे |
सबसे अच्छी बात यह है कि ये ratings & reviews वहीं के employees द्वारा दिए जाते हैं जिससे उनकी authenticity prove होती है क्योंकि किसी company का environment कैसा है ये सिर्फ वहां के employees ही जान सकते हैं | Environment का मतलब है कि वहां employees के साथ और उनके बीच में कैसा behaviour होता है, जैसे कि क्या वहां के employees को जरूरत से ज्यादा काम दिया जाता है या उनके लिए month में एक बार कोई ऐसी activity रखी जाती है जिससे वो fresh feel करें, उनकी team bonding बढ़े, etc.
Basically company के माहौल से लेकर वहां कितनी growth हो सकती है और वहां security और safety का क्या arrangement है, ये सब आप इन ratings & reviews के ज़रिये जान सकते हैं और इसके अलवा job opportunities के बारे में तो हम आपको बताते ही हैं |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments