Fashion, ये word सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है ? सुई, धागा, designing, sketching, etc. और अगर हम बात करें fashion sector की, तब? Almost similar चीज़े, कपड़े design करना और उनको सिलना, बस | लेकिन अगर मैं आप से ये कहूँ कि fashion sector designing और tailoring से कहीं ज्यादा है, तो ? Fashion sector में आप कई ऐसी job roles पाएंगे जिनके लिए आप आसानी से apply कर सकते हैं | इसमें content writing jobs से लेकर teaching तक की jobs आप देख सकते हैं | Infact, part time jobs के लिए तो companies hire freshers also, तो अगर आप student हैं या fresher हैं तो भी आप इस sector में available job roles के लिए apply कर सकते हैं |
Designer
सबसे पहले सबसे popular role की बात करते हैं, designing, जब हम designing कहते है, तो इसमें हम सिर्फ clothes की ही बात नही कर रहें हैं | इसमें textile (carpet, scarves, drape, towels, dress materials, etc. ), jewellery, footwear, etc. सब की designing शामिल है | एक designer का काम सिर्फ कपड़ो की designing तक नही रहता है, आप और भी चीज़े design करके as a designer अपना career इस field में बना सकते है |
Tailor
अब designing के बाद next हमारे दिमाग में एक ही चीज़ आती है, उसको सिलना और सुन्दर product में बदलना | Tailoring में हम design के according ही dress तैयार करते है, इस process में भी कई अलग अलग चीज़े जैसे material select करना, knitting, sewing, cutting, embroidering etc. शामिल होती है |
Fashion Journalist
Magazines और newspapers में fashion से जुड़ी news और articles तो हम सबने पढ़ा है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये भी एक type का journalism है, जिसे हम fashion journalism कहते हैं | As a fashion journalist आपका काम fashion industry में हो रहे changes और new trends की reporting करना होता है | Companies इस job role के लिए experience holder और freshers दोनों की ही hiring करतीं हैं |
Teacher
अगर आप fashion sector की अच्छी knowledge रखते हैं, तो ये एक option भी आपके लिए है, इसमें आप private या Government दोनों ही type के colleges में पढ़ा सकते हैं | Fashion technology जैसा subject students के बीच धीरे धीरे और भी popular हो रहा है |
Photographer
Photography हमेशा से fashion industry का एक important part रहा है, ये एक ऐसा medium बना है, जिससे designers अपना design ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा पायें हैं | ये photos अलग अलग newspapers और magazines में छपती हैं | अगर आप भी photography की knowledge रखते हैं तो आप starting में freelance photographer की तरह work कर सकते हैं, इस profession में project based work ज्यादा मिलता है, लेकिन हाँ कई बड़ी magazines अपने यहाँ permanent photographers भी hire करती हैं |
Stylist
एक stylist का काम होता है, एक पूरे look को create करना, which means कि dress के साथ कौन सी accessories और footwear जाएगी और model पर वो look अच्छा लग रहा है या नहीं, इसका ध्यान रखना | Fashion houses stylists hire करते हैं so that जो भी photoshoot हो उसमे model का look perfect हो और target audience उस design कि ओर attract हों | कई celebrities भी अपने लिए personal stylists hire करते हैं,जो उनके everyday look style करते हैं |
Content Writer
Content writing कई तरह की होती है, जिसमे से fashion content writing भी एक है, इसमें आप fashion और lifestyle पर articles और blogs लिखते हैं | अगर आप student हैं तो ये एक perfect part time job role हो सकता है | कई magazines content writers को hire करते है, जो fashion और lifestyle पर articles लिख सकें | Content writer और fashion journalist में difference होता है, content writer के work में field visits required नहीं होती हैं, लेकिन एक journalist के लिए field visits जरूरी होती है, जिसमे वो fashion shows की reporting और designers के interview लेता है | वैसे अगर आप चाहें तो इसे work from home job में भी change कर सकते है, आप अपना blog start कर सकते हैं, जिस पर आप fashion related articles लिख सकते हैं |
Retail Sales Person
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, कि इसमें products की selling की जाती है | ये work आप किसी brand के showroom में as a sales employee कर सकते हैं | Retail के अन्दर सिर्फ कपड़े ही नहीं, कई चीज़े शामिल होती है और हर product के लिए brands के target set होते हैं |
Fashion industry के साथ ये धारणा जुड़ी हुई है, कि इसमें सिर्फ लडकियों का ही career बन सकता है लेकिन ऐसा नहीं है, ये sector बाकी sectors की तरह gender neutral है और इसमें लड़के और लड़कियां दोनों ही अपना career बना सकते हैं | जरूरत है तो skills, knowledge, और passion की |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments