top of page
Stationery

Finance की field में career का flow

Updated: Nov 6, 2023




Finance department सुनते ही सबसे पहली चीज़ जो दिमाग में आती है, वह है Salary | हमे लगता है कि इनका यही तो काम है सबकी salary सही time पर भेजना, लेकिन क्या आपको पता है कि finance department का काम organizations में इससे कहीं ज्यादा होता है | अगर आप भी finance की field में अपना career बनाना चाहते है, तो हम आपको बताते है कि कौन-कौन सी job vacancies है जिनके लिए employers recruitment करते हैं | इस blog में हम बात करेंगे 10 ऐसे job roles की जिनका काम किसी भी organization में काफी important होता है और इनके लिए companies में full time jobs के साथ internships भी available होती हैं |


  • Financial Analyst : Financial analysts वो expert होते हैं, जो company और investors को investment से related सभी risks के बारे में बताते हैं और उन्हें guide करते हैं | Analysts, market trends, financial statements, economic conditions और industry performance को study करते हैं और investments, mergers और financial planning से related decisions लेने में companies की help करते हैं | इस job role के लिए strong analytical skills, financial modeling expertise, attention to detail, financial tool और software use करने में proficient होना जरूरी है | इस job के लिए banks, corporate companies, और कुछ government agencies अक्सर recruitment करती हैं |


  • Auditor : किसी भी organization में auditor का role काफी important होता है, वो सभी financial records को examine करते है और ये make sure करते हैं कि जो भी expenses हुए है वो company policies और regulations के under ही हुए हों | वो company में हो रहे financial operations में potential discrepancies, fraud, और inefficiencies को identify करने का काम करते हैं | इस job role के लिए attention to detail, knowledge of accounting principles & auditing standards और strong communication skills होनी चाहिए |


  • Investment Banker : एक investment banker का काम business के लिए capital raise करना और अपने clients को financial advices देना होता है | इस job role के लिए जो basic skills चाहिए वो financial markets की deep knowledge, strong negotiation skills, complex financial transactions को handle करना और strong communication skills हैं |


  • Finance Controller : एक finance controller, company में हो रही सभी finance transactions और operations को देखते हैं | इनका काम financial reporting, budgeting, etc. को manage करना है | Transaction records को accurate और transparent रखने में ये एक critical role play करते हैं | जो skill set इस job role के लिए required है उसमे attention to detail, accounting principles की knowledge और leadership abilities आती है |


  • Accountant : Accountant का work होता है company में जो भी critical financial decisions है उसमे help करना, जिसके लिए वो company के सभी financial track records maintain रखता है | Financial audits, bank statement reconcile करना और financial records को accurate और transparent रखना एक accountant की responsibility होती हैं | Financial controller और accountant के बीच major difference ये होता है कि accountant, controller के बताये limitations का ध्यान रखते हुए financial records maintain करते हैं | इस job role के required skill set में analyzing skills, communication skills, time management, etc. आता है |


  • Actuary: Actuaries, insurance, pensions और other financial products को assess और manage करने का काम करते है | वो statistical models का use करके data analyze करते है, इस analyzation का जो result होता है उसकी help से companies अपनी project pricing और उनसे related risk management करती हैं | इस job role के required skill set में strong mathematical, statistical skills, data analysis tools में expertise और insurance and financial principles की deep knowledge आती है |


  • Financial Planner : Financial planner लोगों को उनके personal finances को manage करने में और जो उनके desired financial goals है उसे achieve करने में help करते हैं | इसके लिए वो अपने clients के financial situations को अच्छे से analyze करके उन के लिए financial plans बनाते हैं और उन्हें investments, retirement planning और tax strategies के बारे में guide करते हैं | इस job role के लिए communication skills के साथ financial products की deep knowledge होना भी जरूरी है |


  • Risk Manager : जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि Company में जो भी potential financial risk होता है उसे manage करने का काम Risk Manager का होता है | वो market risk, credit risk, operational risk, etc. जैसे कई risk से company को protect करने के लिए strategies बनाते हैं | ये याद रखना जरूरी है की risk manager और financial analyst में difference है, analyst सारे analyzed data को compile करते हैं और risk manager उस data की help से strategies बनाते हैं और ये strategies company apply करती है ताकि कोई भी financial loss न face करना पड़े | इस job role के required skill set में strong analytical, problem-solving skills, risk assessment और financial market expertise आता है |


  • Treasurer : Treasurers company के financial assets, liquidity और cash flow को manage करते है | Funds का proper use, banks से relationships, company के पास enough liquidity है या नहीं, ये सब manage करने की responsibility treasurers की होती है | इस job role के required skill set में financial management skills, financial market और treasury operations expertise आता है |


  • Financial Consultant: कई financial consulting firms, financial consultants hire करती है जो clients को investments, retirement planning, tax optimization, wealth management, etc. से related सभी matters और queries में guide करते हैं | इस job role के लिए जरूरी नहीं की आप किसी organization के साथ मिलके work करे, बल्कि आप individually भी work कर सकते है | इस job role के required skill set में strong financial knowledge, excellent communication skills, presentation skills, etc. आती है |


ये job roles कुछ examples थे कि आप कैसे financial sector में अपना career बना सकते है | ये field सिर्फ इन roles तक सीमित नहीं है, आपको जितनी ज्यादा knowledge होगी, opportunities के दरवाज़े उतने ही खुलते जायेंगे, बस ये याद रखना है कि हर role की अपनी अलग requirement और skill sets है | ये skills companies में hiring से लेकर working तक हमेशा बहुत matter करती हैं |



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#MeetworksMedha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |



#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :

24 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page