top of page
Stationery

Freshers और Work from Home Jobs

Updated: Nov 2, 2023




Work-from-home jobs वो term जो काफी समय से corporate world में था, लेकिन Covid-19 के lockdown के बाद हर sector की companies में इसको apply कर दिया गया | अभी भी कई companies में इस को allow किया जाता है | ये opportunities freshers के लिए और specially students के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं, क्योंकि इसके लिए आपको office जाने की जरूरत नहीं है और ये आप अपनी पढाई के साथ कर सकते हैं |


वैसे तो Covid के जाने के बाद कई जगहों से WFH हटा दिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ Companies हैं जो work from home jobs for freshers निकालती हैं | ये jobs आपको कई job portals पर मिल सकती हैं, जिसमे से #meetworks भी एक है, और इस article में हम उन jobs की बात करने वाले हैं, जो अभी #meetworks पर available हैं और साथ में वो जिनके लिए अक्सर companies hiring करती रहती हैं | तो चलिए जानते है उन different types of job openings for freshers के बारे में :


As a relationship manager आपका काम company के लिए new clients लाना और पुराने clients से connected रहना होगा | Clients की queries को solve करने की duty भी एक relationship manager की होती है | Targets meet करने के लिए clients से face to face meeting और calling दोनों ही करना पड़ता है |


Tele marketing एक ऐसा काम है, जिसमे आप company की और उसके products और services की marketing calling के through करते हैं | आपका work customers को call करके उनको information provide करना होता है |


Internship क्या होती है ?


कभी movie देखने जाने से पहले उसके trailers देखें है? ये पता करने के लिए कि movie है कैसी और आपके time और पैसें के लायक है या नहीं? बस internship कुछ ऐसी ही होती है,जिसमे आपको job से पहले company और job role के बारे में पता चलता है | आप कुछ time के लिए एक company में as an intern काम करते है और main job से related सभी work और responsibilities को handle करते है | ये internship 15 दिन की भी हो सकती है और 6 महीने की भी, ये company decide करती है और इसमें आपको salary की जगह stipend मिलता है | जानते हैं कि कौन सी work from home internship opportunities हैं for freshers, जिनके लिए companies hiring करती हैं :

  • Human Resource Intern

As a human resource intern आपका काम HR की सभी responsibilities को समझना और उनको fulfill करना होता है | इसमें employees की hiring से लेकर उनके लिए activities plan करने तक सब कुछ होता है |


  • Social Media Marketing Intern

Social media के through आपको organization के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने का मौका मिलता है, as an intern आपको इस work में help करनी होती है और जो social media pages होते हैं, उनको handle करने में intern help करते हैं |


As a business developer आपका work business के लिए new clients और funders लाना होता है and एक intern इसी काम में आपकी help करता है | As an intern आपका काम data को maintain करना और लोगों से contact करना होगा |


  • Sales and Marketing Intern

Sales और marketing एक ऐसा work है जिसके लिए companies अक्सर hiring करती रहती है क्योंकि mostly इसमें field work शामिल होता है और उसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों की जरूरत होती है | अगर आपकी communication और convincing skills अच्छी है तो आप इसमें भी अपना career देख सकते हैं |


  • Content Writing Intern

Content writing कई तरह की होतीं हैं ये तो हम जानते हैं,लेकिन एक organization में ये कैसे help कर सकती है ये आप जानते हैं ? As a content writer intern आपका काम company के work और services के बारे में लोगों को आसान शब्दों में बताना होता है,आप sales and marketing और social media department के साथ मिल के work करते हैं, जिससे ये written work ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुँच पाए |


एक software developer का work organization के software को create करने के साथ उनको maintain करना भी होता है, और एक intern इसमें उनकी मदद करता है | Software की लगातार checking करना और उसमे कोई bug तो नहीं है ये देखना और developer को inform करना intern की duties होती हैं |


कौन सी skills हैं जरूरी :


  • Good Communication

  • Collaboration

  • Team Work

  • Adaptability

  • Multi-tasking

  • Problem-Solving

  • Time management

  • Leadership


Work from home jobs को freshers mostly एक ऐसा मौका समझ लेते हैं जिस में वो work के साथ आराम भी कर सकते हैं but ये एक बहुत ही गलत attitude है और ये उनके unprofessionalism को दिखाता है |


इसीलिए इन opportunities को एक ऐसा मौका समझे जिनसे आप काफी कुछ सीख सकते है और अपनी और responsibilities के साथ इसे भी अच्छे से करे और बाकी किसी help के लिए meeत हैं आपके साथ, हम आपको इस तरह की jobs के बारे में बताते रहेंगें |


 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#MeetworksMedha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |



#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :

104 views0 comments

Comments


bottom of page