top of page
Stationery

Internship है क्या ? (Part 2)

Updated: May 2, 2024



आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि,आपने किसी job portal पर ‘jobs for freshers’ देखा, उस पर apply किया लेकिन company में बात होने पर पता चला कि यहाँ तो experienced candidate चाहिए | ऐसा अक्सर freshers के साथ होता है, कि वो job के लिए apply तो कर देते हैं, लेकिन HR उनको experience ना होने के कारण reject कर देते हैं | 


ऐसे में freshers demotivated feel करते हैं, लेकिन हर problem की ही तरह इस problem का भी solution है आपके इस Meeत के पास, और ये solution है “Internships”, जिसके ज़रिये आप job से पहले experience gain कर सकतें हैं | हमारे Internship है क्या ? (Part 1) में हमने ये तो जान लिया था कि internships होतीं क्या हैं और उसके freshers के लिए क्या फ़ायदे हैं ? अब जानते है कि job market में इस time कौन सी internship हैं जिनके लिए companies hiring कर रही हैं |


Internships से जुड़ी ये धारणा है कि ये सिर्फ HR, finance, social media, etc.जैसे roles के लिए होती है लेकिन ऐसा नही है | Internships कई तरह की होती हैं, अब ये opportunities specific roles से नही जुड़ी हुई हैं, हर department में अब interns की जरूरत होती है | इस blog में हम उन्ही internships की बात करने वाले हैं, जिनका style “casual” नही है… 



Meeत पर available Internship offerings : 




As a lead generation intern आपका काम calling या mails के through new leads यानि potential clients लाने होंगे | एक तरह से आपको company के products / services की इस तरह से marketing करनी है कि और लोग भी उससे जुड़े | Companies अक्सर इस तरह की opportunity में time और workplace को लेकर flexible रहती हैं |  



वैसे तो volunteering और internship दो अलग काम हैं लेकिन इस role में आप एक full time intern होते हैं, जो और activities के लिए भी volunteer करते हैं | इसमें आपका कोई specific work या time नहीं होता है | अगर आप एक fresher और student हैं तो इस तरह की opportunity भी आप देख सकते हैं |



कई NGOs social cause के लिए जो work करतीं हैं, उसके लिए आम जनता में जागरूकता भी जगाती हैं | जागरूकता जगाने के कई तरीके हैं, जिनमे से एक है नुक्कड़ नाटक, जिसमे आप play के ज़रिये serious topics पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं | इन नुक्कड़ नाटक में जो actors होते हैं वो full time employees नही होते हैं बल्कि interns होते हैं और क्योंकि इसमें किसी experience की जरूरत नही होती है तो इसके लिए freshers भी apply कर सकते हैं |


अब आप कहेंगे कि teaching में कैसे internship ये तो कुछ hours की ही job होती है, लेकिन जब आप एक teacher की job करते हैं तो आपके role के साथ specific working days और hours decide हो जाते हैं और जब आप एक teaching intern होते हैं तब आप किसी भी time और दिन पर students को teach कर सकते हैं |


एक और interesting चीज़ ये है कि ये हिंदी, english और math तक सिमित नही है, अब कई ऐसी fields हैं जिनके लिए आप लोगों को पढ़ा सकते हैं, जैसे stiching, mehendi ( मेहँदी ), coding, etc. और ये teaching offline के साथ online mode भी की जा सकती हैं |




इस तरह की internships में आप लोगों से मिलना, उनको aware करना, strategies बनाना, etc.जैसे  social work से related tasks करते हैं | Different NGOs different topics पर काम करते हैं, आप जिस तरह के topic में interest रखते हैं, वैसे NGO में internship के लिए आप apply कर सकते हैं |



जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है इस internship में आप एक specific content पर work करते हैं | इस internship की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको prior experience अगर नही है तो भी आप इसके लिए apply कर सकते हैं और flexible timing के साथ जब आपको time हो तब work कर सकते हैं | लेकिन content writing के लिए language पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है |



कौन सी skills हैं जरूरी : 


  • Good Communication

  • Collaboration

  • Team Work

  • Adaptability

  • Multi-tasking

  • Problem-Solving

  • Time management

  • Leadership

  • Initiative


Internship एक ऐसी opportunity है, जिसकी help से freshers को experience और clarity दोनों मिलती है | यही वजह है कि Meeत अपने users के लिए variety of internships या कह लीजिये opportunities for freshers लेकर आता है, so you can #startyourdreamcareer with Meeत | सिर्फ ये internships ही नही अभी Meeत पर अभी और भी कई internship opportunities available हैं, जिन्हें आप देख कर उनके लिए apply कर सकते हैं |



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |


#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :







 
 
 

Comments


bottom of page