Social sector या common language में कहें तो NGOs के बारे में अक्सर यहीं सोचा जाता है कि ये सिर्फ बच्चो की पढाई और food items बाटने का काम करते हैं | लकिन ये धारणा गलत है, NGOs कई तरह के होते हैं और कई तरह के काम भी करते है जिससे society में changes लाये जा सकें | NGOs अब कई और organizations के साथ मिल कर काम करने लगें है, जैसे hospitals, colleges, यहाँ तक कि Government offices के साथ भी NGOs ने work करना start कर दिया है |
जैसा कि आप title से समझ सकते हैं, कि इस article में हम लोग NGOs में available job openings for freshers के बारे में बात करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ये जान लेते है कि कौन से courses जरूरी है to make a career in social sector | वैसे तो अलग अलग NGOs में work करने के लिए अलग अलग qualification चाहिए होती है, जैसे अगर आप किसी law related NGO में apply करते हैं, तो आप law की degree लिए हों, ये जरूरी है | But हाँ,अगर आपने “Masters in Social Work” किया है, तो it will be a bonus, और आप किसी भी तरह के NGO में job के लिए apply कर सकते हैं |
अगर आप fresher हैं तो job search के लिए internet की help तो जरूर ली होगी आपने और जब आप ‘careers for freshers’ search करेंगे तो social sector का नाम आना तो पक्की बात है, ऐसा इस लिए कि इसमें work करने के लिए सबसे जरूरी है “जज़्बा”, society में change लाने का, जिसको experience से उप्पर माना जाता है | इस sector में freshers के लिए कई opportunities हैं, जिनके लिए आप आसानी से apply कर सकते हैं, चाहें आप under graduate student ही क्यों न हों | तो चलिए जानतें हैं इन job roles के बारे में…
एक placement coordinator का काम mainly colleges में होता है या ऐसे NGOs में जहाँ jobseekers को employment दिलाई जाती है | वो companies को placement process के लिए invite करते हैं और पूरे session को manage करतें हैं |
हर NGO का एक aim होता है, जिनके लिए वो survey करते हैं, ये जानने के लिए कि जिस issue पर वो काम कर रहे हैं और जो programmes वो चला रहें है, वो society में कैसे changes लायेंगे | ये survey काफी बड़े level पर किये जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा data collect हो पाए और इसके लिए permanant employees से ज्यादा interns को prefer किया जाता है | ये work mostly field पर जाकर किया जाता है |
ये एक internship opportunity है, जिसमे आपका work किसी social worker को assist करना होता है, जो वो work कर रहें हों, उसमे आपको उन्हें help करना होगा | जैसे example के लिए अगर वो teaching करतें हैं तो intern students के data maintenance का work करेंगे |
इस job role के नाम से ही जान सकते हैं कि आपका काम coordinator को assist करना होगा और उनकी पूरी तरह से help करना होगा | Coordinator is a person जो events या कोई program coordinate करता है, ये program या event NGO के main aim को represent करता है | For example, as an assistant आप registrations में help कर सकते है |
Volunteer
Volunteering में आप खुद से किसी NGO से उनकी मदद के लिए जुड़ते है | ये किसी एक event के लिए भी हो सकता है और अलग अलग events के लिए भी हो सकता है | इसमें आप organization से किसी भी तरह के contract में नही होतें हैं | ये work mostly certificate based होता है, यानि NGO आपको work के return में certificate देती है | Students के लिए volunteering एक अच्छी opportunity है |
Social Service Assistant
इस job role में आप उन लोगों से connect करतें हैं, जिन्हें help की जरूरत होती हैं, और उनको सही इंसान और NGO से connect करने का work एक social service assistant का होता है | जैसे अगर कोई अपने बच्चों की पढाई नही afford कर सकता है, तो आप उसे किसी ऐसे person या संस्था से connect करेंगे जो education sector में work करती हो |
कौन सी skills हैं जरूरी :
Empathy (समवेदना)
Understanding of human psychology
Communication skills
Critical-thinking skills
Decision Making
NGOs में work करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सिर्फ professional ही नहीं personal growth के लिए भी कई opportunities पाते हैं | आप अलग अलग लोगों से मिलते हैं और उनके बारे में जानने का मौका पाते हैं, जो आपकी personal growth पर बहुत असर करता है | अगर आप एक fresher हैं तो ये sector आपके लिए मौकों से भरा हुआ है और #meetworks का यही motive है कि आप तक ये opportunities ले कर आये |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments