top of page
Stationery

Social Media Marketing (On-site से Online तक)




अगर मैं आप से पूछूं कि आप अपना free time कैसे spend करते है, तो mostly लोगों का जवाब होगा Social Media use करके, लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी इस आदत के लिए बहुत सारी companies hiring भी करती है | अब companies भी काफी digitalized हो गयी है, उन्हें पता है कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ लाने और बड़ी scale पर marketing करने के लिए social media पर strong presence बनाना कितना जरूरी है और इसके लिए वो एक पूरी social media team hire करतीं है, जिनका काम social media के through brand की marketing करना है |


अगर आप भी इस field में अपना career बनाने की सोच रहे है, तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि ये opportunities सिर्फ office based नहीं है, आप online work भी कर सकते है | तो चलिए जानते है कि companies में social media team की importance और उनका work क्या है ?...


  • Expanding reach - इसका मतलब है कि एक limited set of people से बढ़कर company ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी reach बनाना चाहती है, और social media इसमें help करता है | आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो social media पर नहीं है, और अगर कोई भी information कम time में ज़्यादा लोगो तक पहुंचानी है तो इससे बेहतर और कुछ नहीं है |


  • Showcase work culture - इसका मतलब है कि, office का work culture कैसा है और जो नयी happening चीज़े हो रही है उसके बारे में भी लोगों को बताना जिससे वो company में interest लें, इससे ना सिर्फ jobseekers but funders भी attract होते है |


  • Branding - Social media की help से companies सिर्फ अपनी marketing ही नहीं branding पर भी work करती है | Branding के ज़रिये companies लोगों को अपने work, facilities / services / products, story of existence, etc.के बारे में बताती है |


  • Unofficial reporting to stakeholders - company की achievement या profit की report indirectly stakeholders जैसे funders, public, customers, etc. को देना | Example के तौर पर अगर Meeत ने एक job मेला arrange किआ जिसमे 50 में से 40 users को job मिल गयी तो ये Meeत के लिए एक achievement है, जिसकी information वह social media के through लोगो तक पहुंचाएगा |


  • Sales - बहुत सी companies अपने merchandise sell करती है, जैसे clothes, coffee mugs, badges, bags, etc. जिस पर उनका नाम छपा होता है , और इसकी sales को boost up करने के लिए भी वो social media की help लेती है |



अक्सर हम जब भी social media team के बारे में सोचते है, हमे उनका काम सिर्फ fun से भरा लगता है, but हमे यह भी याद रखने की जरूरत है, कि social media team का काम बस reels या memes बनाने तक ही नहीं है, बल्कि public तक कितनी information पहुचानीं है और कितनी नहीं इसका ध्यान रखना भी होता है, किसी भी गलत information की वजह से brand का नाम ख़राब हो सकता है और company suffer कर सकती है |


इन्ही सब reasons की वजह से companies social media handling की भी vacancies निकालती है, जिसके लिए experienced और freshers दोनों ही apply कर सकते है और अगर आप student है और पूरा दिन नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं companies में part time opportunities भी निकलती है | ये opportunities कई अलग तरह की होती है, content writer, copywriter, media analyst, etc. जैसी jobs के लिए आप apply कर सकते है |









और हाँ, मुस्कुराइए कि आप Meeत के साथ है |


33 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page