top of page
Stationery

STEM से पायें मेहनत का फल

Updated: Nov 2, 2023



STEM का मतलब होता है, Science, Technology, Engineering & Math और यह तो हम सभी को पता है कि इन सभी के combination से ही आज भारत ने चाँद पर भी अपनी छाप छोड़ दी है | लेकिन आप यह मत सोचिएगा कि अगर आप इन sectors में जाना चाहते हैं तो आपको कोई बहुत बड़ा expert होना जरूरी है या फिर आपके लिए भी scientist के अलावा कोई और job option नही है | आपके लिए अच्छी ख़बर यह है कि ऐसा नहीं है, अगर आपको इन में से किसी भी field की अच्छी knowledge है तो आप कई different sectors में अपना career बना सकते है, चाहे वो technical content हो या Math teacher, आप सभी jobs के लिए apply कर सकते है |


दूसरी अच्छी ख़बर यह है कि, Meeत पर आपको मिलेंगी STEM से related कई jobs, जिन पर apply करना बहुत आसान है | Meeत, जो कि एक ऐसा job portal है जिसके द्वारा आप nearby jobs के बारे में जान कर उन पर apply कर सकते है | इस article में हम जानेंगे कि Meeत पर अभी कौन सी STEM jobs available है और आप उन पर कैसे apply कर सकते है |


Meeत पर STEM Jobs :



अगर आप भी computer की अच्छी knowledge रखते है, तो teaching का option आपके लिए हमेशा available है | आप किसी school में as a computer teacher join कर सकते हैं | हर class के according course का level भी बढ़ता है, जैसे 4th class और 10th class के computer syllabus में difference होगा | ये आप पर है कि आप कौन से class तक के बच्चो को पढ़ा सकते है |




जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि engineer को electric equipment की installing, repairing, maintenance, etc. करनी होती है | Electric engineer ये make sure करते हैं कि कोई भी equipment बिगड़ा हुआ तो नहीं है, इसमें field work भी करना पड़ता है | इस sector में आने के लिए आपकी पढाई के साथ skills भी important है जैसे details पर ध्यान देना और active mindedness होना |




Accountant का work होता है company में जो भी critical financial decisions है उसमे help करना, जिसके लिए वो company के सभी financial track records maintain रखतें हैं | Financial audits, bank statement reconcile करना और financial records को accurate और transparent रखना एक accountant की responsibility होती हैं | इस job role के लिए आपकी calculation strong होनी चाहिए |



Data entry different types की होती है, कुछ में आपको data की feeding करनी होती है और कुछ में आपको बस data का verification करना होता है | इसके लिए आपको excel की knowledge होनी चाहिए | Excel में जो formulas use होते हैं, अगर आपको उनकी knowledge है तो ये काम आपके लिए बहुत आसान हो जाता है |




ये भी ITI के students के लिए एक अच्छा career option है, इसमें electricians को wiring, lighting system और electric control की repairing, installing और maintaining का work करना होता है | इनके साथ आपको technical diagram और blueprints की readings लेना, transformers और electric circuit की maintenance भी electrician के work में आता है |



Product Production :


इसमें कई अलग अलग तरीके के production शामिल होते है, वो Food production, Automobile production, Electronics production, Chemical production, Textile production, etc. हो सकते हैं | इस process में product की manufacturing से लेकर उसकी packaging तक सब कुछ शामिल होता है | इसके लिए machines की knowledge बहुत important होती है |



Technician कई different field में होते है और सबका काम एक दुसरे से काफी अलग होता है, ये आप पर depend करता है कि आप कौनसे sector में जाना चाहते है | अगर आप IT sector में जाना चाहते है तो आप IT technician के role के लिए apply कर सकते हैं | As a technician आपका work product कि installing और work देखना होता है |



अगर आप भी math की अच्छी knowledge रखते है, तो teaching का option आपके लिए हमेशा available है | आप किसी school में as a math teacher join कर सकते हैं या फिर इसमें home tutor की तरह freelance career भी बना सकते है | हर class के according course का level भी बढ़ता है, जैसे 3rd class और 10th class के math syllabus में difference होगा, ये आप पर है कि आप कौन से class तक के बच्चो को पढ़ा सकते है |




जैसा कि हमने ऊपर discuss किया कि technicians कई तरह के होते हैं और उनमे से एक है medical lab technician, जिनका work samples का collection करना, tests कि report बनाना और machines की performance monitor करना होता है |






जैसा कि हम नाम से ही जान सकते हैं, इसमें ऐसे software develop करने होतें हैं जिसमे कोई virus ना हो और companies उन्हें अपनी need के according use कर पायें | ये एक ऐसा career है जो currently काफी तेज़ी से grow कर रहा है |



जैसा कि हम लोग जानते हैं कि किसी भी company में जितना importance back office work का होता है उतना ही important front office work जैसे कि receptionist, customer support, etc. और operation operator के under यही work आता है | इन job roles के लिए आप कम qualification के साथ भी apply कर सकते हैं लेकिन आपको computer कि अच्छी knowledge होना जरुरी है |



Apply कैसे करें :


ये वह job roles हैं जिनके लिए अभी Meeत पर openings हैं और इन पर apply करने के लिए आपको बस दी हुई links पर जाना है और जो भी job opening आपको suitable लगे, उस पर click करना है | इसके बाद आप उस job profile पर पहुँच जायेंगे, फिर आपको नीचे दिए हुए “apply” के button पर click करना है | यदि आपका account बना है तो एक click में आप easily apply कर लेंगे लेकिन अगर आपका account नहीं है तो पहले आपको अपनी profile बनानी होगी | Don’t worry इसके कोई charges नही होंगे, ना profile बनाने के और ना ही apply करने के, बस आपको कुछ information जैसे full name, education, experience, etc. fill करना होगा और आपका account बन जायेगा |



STEM एक growing sector है, जिसमे कई तरह कि work opportunities आती है और Meeत की यही कोशिश होती है कि अपने users तक variety of opportunities लेकर आये, जो उनके nearby location में हो और उसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी हो |


 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#MeetworksMedha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |



#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :

24 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page