top of page
Stationery

Workplace पर connections क्यों हैं important ?

Updated: Jan 10



जब हम connection की बात करते हैं, तो पहली चीज़ आपके दिमाग में शायद दोस्ती आये, लेकिन connection का मतलब इससे कहीं ज्यादा है | Connection में आप लोगों को personal ही नही but professionally ज्यादा जानते हैं | ये connections आपके दोस्त बने ऐसा जरूरी नहीं है, ये purely professional connection भी रह सकते हैं |


Jobs for freshers के बारे में usually हम कई articles देख लेते हैं on different job portals for freshers, लेकिन #meetworks सिर्फ job provide करने तक नही रहना चाहता, हम चाहते हैं कि हमारे users job पाने के पहले या बाद में कोई भी problem ना face करें |


यही reason है कि, आज हम लोग discuss करेंगे कि freshers professional connections कैसे बनाये और इनका होना क्यों जरूरी है professional life के लिए, तो चलिए जानते है connection बनाने के नुस्के …



Connections की importance :


  • Healthy workplace environment मिलता है :


जब आप लोगों के साथ बातें करतें हैं और उनसे अपनी feelings share करते हैं, तो आप frustrated नही feel करते और ऐसा सभी employees के साथ होता है | यही reason है कि companies इस तरह की activities करातीं हैं जिससे employees आपस में connected रहें और work environment अच्छा हो |



  • Better teamwork :


जब आप की team में bonding अच्छी होती है, तो जाहिर है कि आप काम भी ज्यादा अच्छे से करते हैं | Team में आपसी समझ होने से अच्छे ideas आते हैं और उन पर काम करना आसान हो जाता है | आपस में clashes कम होते हैं |



  • Collaboration easy हो जाता है :


कई बार हमे दूसरी team के साथ collab करना होता है और अगर हम उनसे पहले से connected होतें हैं तो collab करना काफ़ी आसान हो जाता है | लोग एक दूसरे के work को पहले से जानते हैं और एक understanding होने की वजह से plan failing के chances कम हो जाते हैं |



  • नयी skills और चीज़े सीखने को मिलती हैं :


हम अक्सर जब भी किसी से मिलते है या बात करते है तो उनकी आदतों को notice भी करते है और कहीं ना कहीं उनसे कुछ सीखते भी हैं | जैसे अगर कोई Excel sheets बनाने में expert है ,तो जब हम उनसे मिलेंगे तो excel से जुड़ी कई चीज़े सीखेंगे | ठीक वैसे ही अगर किसी कि communication बहुत अच्छी है, तो हम उससे ये skill सीख सकतें हैं |



  • Helps in idea generation :


लोगों से बात करने से, हम अलग अलग चीजों पर उनके views जान पातें है और इस तरह के discussions हमे new ideas generate करने में help करते हैं | Different point of views से हम नयी चीज़े जान पाते हैं, नयी information मिल पाती है और ये सब ideas generation में help करतें हैं |



  • नयी opportunities के बारे में पता चलता है :


जब आप workplace पर senior employees से connected होते है तो जब उनकी जानकारी में कोई अच्छी opportunities आती है तब वो आपको बताते है और इससे अगर आप job switch करना चाहते हैं, तो उसमे help मिलती है |



Workplace connections बनाने के लिए कुछ Tips :


  • Communication is the key :


Communication से कभी दूर न जाये, कोशिश करें कि conversation की शुरुआत आप खुद करें, इससे आपका confidence भी बढेगा और सामने वाले को आप बात करने में interested दिखेंगे |


  • Give credit and appreciation :


अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसे appreciate करे उसकी तारीफ कर के, चाहे वो आपका दोस्त हो या ना हो, इससे भी आपकी connection build होने की शुरुआत होगी |


  • Help your coworkers :


अगर आपके coworker किसी task में अटक रहे हो तो उनकी help करें, इससे भी ice break करने में आसानी होगी | इससे आपका impression भी अच्छा पड़ेगा और और नए लोगो से बात करने में आसानी हो जाएगी |


  • Be empathic with others :


Empathy का मताब है दुसरो के लिए सहानुभूति रखना, अगर कोई आपको अपनी problem बताये तो उन्हें ये feel जरूर कराये कि आप उसकी problem समझ रहे हैं और उनकी परेशानी valid है |


  • Ask for help without guilt :


अक्सर हम दुसरो कि help तो बढ़ के करते है,लेकिन जब हमे help की जरूरत हो तो हम हिचक जाते है, लेकिन इस हिचक को दूर करके किसी से help लेने में ना शर्माए, इससे आपको कुछ नया सीखने को ही मिलेगा और आपका confidence बढेगा |


  • Try not to judge :


ये कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है | अगर कोई आप से कुछ share कर रहा है आय आप किसी से connect करने की कोशिश कर रहे है तो उससे judge किये बिना, खुले दिमाग से मिलले और बात करें |



Workplace connection सिर्फ ऑफिस तक ही नही रहते है, कुछ connection life long हो जाते है, और ये mental health पर भी बहुत असर करती है | इस्सी लिए अपने connectionबहुत सोच क्र बनाये लेकिन communication initiate करने से कभी पीछे ना हटें | To #startyourdreamcareer जुड़े रहे #meetworks के साथ |



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#MeetworksMedha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |





#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :


87 views0 comments

Yorumlar


bottom of page