#Meetworks ने कई बार variety of jobs for freshers के बारे में बात की है, लेकिन इस बार हम एक ऐसे topic पर discuss करना चाहते हैं जो freshers के लिए काफ़ी new है और जिसे ज्यादा explore नहीं किया गया है और वो है “cover letter “ | जब आप किसी job के लिए apply करते है तो अपना resume भी साथ में भेजतें हैं, जिससे employer को पता चलता है कि आप role के लिए suitable है या नही |
लेकिन अब लोग सिर्फ resume ही नही लेकिन साथ में एक cover letter भी भेजते हैं, एक ऐसा document जो आपके resume की short summary होता है | Resume की help से employer हमारे professional life की information पातें हैं और cover letter से उन्हें पता चलता है कि resume में क्या लिखा है और साथ ही उसमे हम ऐसी भी कुछ details add करते हैं,जो हमारे resume में हम add नही करते है जैसे cover letter में हम ये भी लिखते हैं कि हम उस company और job के लिए क्यों apply कर रहे हैं |
इस blog में हम ये ही जानेंगे कि cover letter कितने type के होते है, इसको बनाते कैसे है और इससे applicant को क्या benefits मिलते हैं…तो चलिए बनाया जाये “Cover letter” ,
Cover letter कितने type के होतें हैं :
Application cover letter
ये सबसे common cover letter है, जिसमे आप अपने experience के बारे में इस तरीक़े से बताते है, जिससे employer को आपका experience role से related लगता है | इसमें आप वो चीज़े भी mention कर सकते हैं जो resume में न लिखा हो जैसे आपके interest, career gap, इस particular company में work करने में आप क्यों interested है, etc.
Recommendation cover letter
ये cover letter mostly तब लिखा जाता है जब कोई आपको किसी job के लिए recommend कर रहा हो | इसमें आप उनका नाम mention कर सकते है, जिससे employer को पता चलता है कि कौन आपको recommend कर रहा है |
Interest cover letter
ये cover letter उस resume के साथ भेजा जाता है, जो आप सिर्फ ये जानने के लिए send करते हैं कि अभी company में job है या नही | इसमें आप अपने interest वाले job role और उससे related experience share करते हैं |
Cover letter में क्या क्या लिखते हैं :
Cover letter बहुत लम्बा नही होता है, इसको आप सिर्फ important information और कम से कम words का रखते हैं | इसका pattern काफ़ी simple और professional होता है |
Full Name
Contact Details ( इसमें आप अपना number, email और address mention करते हैं )
Date
Company name
Employer Name
Job role ( आप जिस role के लिए apply करने चाहते है उसके बारे में थोडा लिखे और क्यों आप इसके लिए interested है | )
Achievements / Experience / Qualification ( इसमें resume में mentioned चीजों के बारे में न लिखें | ऐसे incidents share करें जो job role से related हो | ये pointers में लिखें और ज्यादा lengthy ना रखें | )
Call to action paragraph ( इसमें आप “hope to hear back from you soon, looking forward to your reply, etc.” जैसे sentences लिख सकते हैं | )
Gratitude with your name and interested job role (Thank you, regards, etc. आप लिख सकतें हैं | )
Date and signature
Sample :
इन बातों का रखें ध्यान :
Professional tone और language रखें |
Job description अच्छे से पढ़ें |
बहुत सारी information ना add करें |
Format का ध्यान रखें |
Cover letter एक additional document है, जो कुछ employers मांगते है और कुछ नहीं मांगते, लेकिन इसको लगाने से एक अच्छा impression पड़ता है | Employer को लगता है कि आप job के लिए काफ़ी serious है और साथ ही आप काफ़ी knowledge भी रखते हैं | इसकी help से आप application बाकियों से अलग लगती है |
#Meetworks की यही कोशिश है कि हम job openings for freshers तक ही सीमित ना रहें लेकिन आप के लिए और भी जरूरी चीज़ों की information लेकर आये | हमारा motive है, that you #startyourdreamcareer with us और इसमें Meeत सदैव तत्पर है |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments