top of page
Stationery

Freshers और Resume की Importance



जब freshers job के लिए apply करते हैं, तो सबसे पहला सवाल यही आता है, कि वो अपने resume में ऐसा क्या लिखें कि company उन में interest ले और कुछ के मन में तो ये सवाल भी होता है कि ये resume होता क्या है और बनता कैसे है | ये एक बहुत ही basic सवाल है, जिसका जवाब आपको आना काफी ज़रूरी है |


एक fresher का resume को लेकर confused होना लाज़मी है और आज के time में भी jobs for freshers की information पाना जितना आसान है, उससे जुड़े सवालों के जवाब मिलना उतना ही कठिन है, जैसे resume की क्या importance होती है ?, एक अच्छा resume बनता कैसे है ? Freshers को अपने resume में क्या क्या add करना चाहिए ?, etc.


CV और Resume में difference क्या है


ये एक ऐसा confusion है, जो freshers के साथ experienced लोगों को भी होता है कि अगर आप fresher हैं और आपके पास कोई experience नही है, तो आप एक CV बना रहे हैं या फिर resume ? इस confusion का जवाब बहुत सीधा सा है, एक fresher resume बनाता है और एक experience holder CV बनाता है | लेकिन दोनों में बस यही एक difference नही है और भी कुछ differences होते हैं जैसे,


  • Length : CV अक्सर 2-3 pages का होता है, जबकि resume हमेशा एक page का होता है | Resume आपके work experience की एक short summary होती और CV में आप सब information ज्यादा details में लिखतें हैं |


  • Purpose : Resume और CV का purpose काफी अलग होता है, purpose मतलब कि हम उन्हें क्यों बना रहे हैं और कहाँ use कर रहे हैं | CV को हम लोग academic या research use में ज्यादा रखते हैं , जैसे college interview, research job role, etc.| वहीं resume का purpose एक specific job role के लिए होता है, जिसमे आप information job role के according add करतें हैं |


  • Focus: CV का focus academic achievements दिखाने पर ज्यादा होता है और resume का focus career achievements दिखाने पर ज्यादा होता है | यही reason है कि आप CV की starting qualification से और resume की starting experience से करते हैं |


Resume क्यों है important


जब आप किसी role के लिए apply करतें हैं, तो interview से पहले employer resume के basis पर ही ये decide करतें हैं कि किस candidate को वो select कर सकते हैं, वो हर candidate को interview के लिए नही select कर सकते क्योंकि एक job post पर कई बार 100 से ज्यादा applications आती हैं और उनकी selection में resume ही help करता है |


Resume हमारे experience की एक summary है, जिसके through employer को हमारे बारे में पता चलता है और वो ये जान पातें है कि हम उस role के लिए suitable हैं या नहीं हैं | इसमें जो भी information होतीं हैं वो correct होनी चाहिए क्योंकि interview में जो भी सवाल employers पूछ्तें हैं वो resume के basis पर ही होतें हैं |


Resume लिखने का order


  • Name : अपना नाम bold & capital में लिखें और कोई fancy font ना try करें |

  • Mobile Number : ये number WhatsApp पर भी हो तो ज्यादा अच्छा है, क्योंकि कई बार employer documents इस पर भी मांगते हैं |

  • Email ID: Official & professional looking email ही डालें, जो आप चलाते हों |

  • Address : अगर current और permanent अलग है तो, current address mention करें |

  • LinkedIn Id (Optional) : ये optional है, लेकिन अगर आपका LinkedIn id है, तो जरूर mention करें |

  • Career Objective : इसमें हम लिखते हैं कि हम job और अपने career का कैसा vision रखते हैं और company हमसे क्या expect कर सकती है |

  • Qualification : इसको descending order में लिखें, यानि पहले highest / recent qualification (graduation / post graduation) और उसके बाद उससे नीचे level के qualification लिखें और सबसे last में high school के बारे में लिखें | इसमें एक table format में qualification, university/board और year mention करना होता है |

  • Experience (Optional) : अगर आपके पास कोई internship या volunteering experience ना हो तो आप इसको avoid कर सकते हैं |

  • Strengths : आप किन चीजों में अच्छे हैं,उसके बारे में लिखें जैसे adaptive, hard working, etc.|

  • Hobbies : Try करें कि job role से related hobby हो |

  • Personal Details : इसमें आप parent’s name, religion, gender, nationality और language known लिख सकते हैं |

  • Declaration : इसमें आप ये लिखते हैं कि जो भी information resume में लिखी गयी है वो सही और verified हैं |

  • Signature (Right Side) : इसमें bracket में आपका नाम रहेगा और उसके उप्पर आप sign करेंगें |

  • Date and Location (Left Side) : इसमें interview की date और location mention होगी |



इन Skills को करें mention


  • Punctual

  • Reliable

  • Communication

  • Computer (जो चीज़े आप जानते हो वहीं mention करें )

  • Leadership

  • Time Management


कुछ additional tips


  • बहुत से लोग resume पर नाम से पहले “Resume” लिख देतें हैं, लेकिन उसकी जरूरत नही होती ,उसको लिखना avoid करें |

  • वहीं skills mention करें जो job role से relevant हो, क्योंकि interviewer उससे related ही questions पूछते हैं |

  • जो भी skills लिखें उससे related एक example भी बताएं, इससे अच्छा impression पड़ता है |

  • Hobbies को job role से link करें, ये भी अच्छा impression डालने में help करता है |

  • अपना resume हमेशा updated और job role के specific रखें |

  • Spacing और lining का ध्यान रखें |

  • Resume building के लिए आप Canva और google word की help ले सकते हैं |


Resume एक बहुत ही important document है, इसीलिए चाहे कितनी ही मेहनत पड़े इसे खुद से ही बनायें, ना कि cyber café से, क्योंकि आपके experience और skills आप ही जानते है और इससे interview में आपको ज़वाब देने में मुश्किल नहीं होगी |



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#MeetworksMedha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |



#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :

195 views0 comments

Comments


bottom of page