top of page
Stationery

Internship है क्या ?


आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि,आपने किसी job portal पर ‘jobs for freshers’ देखा, उस पर apply किया लेकिन company में बात होने पर पता चला कि यहाँ तो experienced candidate चाहिए | ऐसा अक्सर freshers के साथ होता है, कि वो job के लिए apply तो कर देते है, लेकिन HR उनको experience ना होने के कारण reject कर देते हैं | ऐसे में freshers demotivate feel करते हैं, लेकिन हर problem की ही तरह इस problem का भी solution है आपके इस Meeत के पास, और ये solution है “Internships”, जिसके ज़रिये आप job से पहले experience gain कर सकतें हैं |


कभी movie देखने जाने से पहले उसके trailers देखें है? ये पता करने के लिए कि movie कैसी है और आपके time और पैसें के लायक है या नहीं? बस internship भी कुछ ऐसी ही होती है,जिसमे आपको job से पहले company और job role के बारे में पता चलता है | आप कुछ time के लिए एक company में as an intern काम करते है और main job से related सभी work और responsibilities को समझते और handle करते है |


ये internship 15 दिन की भी हो सकती है और 6 महीने की भी, ये company decide करती है और इसमें आपको salary की जगह stipend मिलता है | Internships unpaid भी होती है, इसमें आपको company की तरफ से experience certificate मिलता है, जिसको आप अपने resume या CV में experience के तौर पर लगा सकते हैं | सिर्फ यही नहीं internships के और भी कई फ़ायदे है, देखते हैं क्या हैं वो फ़ायदे …


  • Industry की knowledge मिलती है :


जब आप internship करते है, तब आपको direct industry में work करने का और उसके बारे में जानने का मौका मिलता है | Internship से पहले आपने बस उसके बारे में पढ़ा होता है लेकिन internship के दौरान आप को ये जानने को मिलता है कि real में industry में काम कैसे होता है और theories और real में कितना difference है |


Example के लिए, अगर आप किसी NGO में internship के लिए जाते है तो आप, वहां का environment कैसा होता है, social sector में कितने types के work होते हैं, working hours कैसे होते हैं, etc. के बारे में किसी किताब में पढने से ज्यादा अच्छे से जान पाएंगे |


(Data Entry Internship:


  • अपने interest का पता चलता है :


Internship से आपके career की starting होती है, उस time mostly लोग confused होते हैं कि उनका interest किस चीज़ में है और किस मे नहीं है | ऐसे में internship के through आपको clarification मिलता है अपने interest के बारे में, कि जो आप future में करना चाह रहे थे, वो आप अब भी आगे करना चाहते है या नहीं और साथ ही में आपके नए interests भी generate होते है |


Example के लिए आप हमेशा से content writing करना चाहते थे लेकिन internship के दौरान आपको social media marketing में interest आया और उसमे आपको अपना career ज्यादा bright लगा, तो अब आप उससे related future plan कर रहे हैं |


  • Professional connections बनते हैं :


Professional connections हमारे career building में एक important role play करते हैं, उनके through हमे काफी कुछ सीखने को मिलता है और साथ ही नयी opportunities के बारे में भी पता चलता है | ये connections internship के दौरान आप कितने professional और ethical रहते है इस पर depend करते हैं |


  • पढाई के साथ earning का मौका मिलता है :


Students के लिए internship opportunities बहुत helpful होती हैं, क्योंकि इनसे उन्हें पढाई के साथ कमाने और financially independent बनने का मौका मिलता है | Internships part time भी होती हैं, जिसमे students को सिर्फ दिन का 4-5 घंटे देने होते है और कई companies students को work from home internships भी देती है, जिससे उन्हें travel नहीं करना पड़ता और उनका time बचता है |



  • आपको और भी opportunities मिल सकती है :


Internship का एक फायदा ये भी है कि इसके दौरान आपको company और उस sector में available job roles के बारे में पता चलता है, जिसके लिए आप after internship apply कर सकते है | कई companies internship के बाद job की भी opportunity देतीं हैं, जिसका मतलब है कि अगर आपका काम organization को अच्छा लगता है तो वो आपको same role में full time job भी offer कर सकती हैं |


  • Work life और time management सीखते हैं :


Internship एक ऐसा मौका है जो आपको prepare करता है full time job के लिए, जिसमे आपके अन्दर time management होना बहुत जरूरी होता है | Internship आपको time manage करना और work life को कैसे balance करें ये सिखाती है | Usually interns को time pressure होता है, जिसके कारण वो कम time में बेहतर तरीके से काम करना सीख जाते है और यदि वो internship के साथ कुछ और भी कर रहे होते है तो वो उसको भी manage करना सीख लेते है, ये सब उन्हें उनके senior और healthy work environment से सीखने को मिलता है |



कौन सी skills हैं जरूरी :


  • Good Communication

  • Collaboration

  • Team Work

  • Adaptability

  • Multi-tasking

  • Problem-Solving

  • Time management

  • Leadership

  • Initiative


Internships freshers के लिए एक बहुत ही अच्छी opportunity है और इससे वो काफी कुछ सीख सकते हैं, लेकिन हाँ ये चीज़ भी हम ignore नहीं कर सकते हैं कि इसमें interns को काफी मेहनत करनी पड़ती है और fresher होने की वजह उनको work load ज्यादा लगता है, लेकिन जब एक बार आप काम सीख जाते है और आपकी आदत में सब कुछ हो जाता है तो वो load आपको कम लगने लगता है | #Meetworks की यही कोशिश है कि हम आपके लिए अच्छी internship opportunities लायें और आप अपने dream career को आसानी से start कर पायें |


 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#MeetworksMedha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |



#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :

58 views0 comments

Recent Posts

See All

Comentários


bottom of page