आज कल job searching process कितनी easy हो गयी है ना ? बस job search sites पर जाओ, कुछ filters लगाओ जैसे jobs near me, job vacancy for freshers, etc. और आ गयीं opportunities आपके सामने जिन पर आप apply कर सकतें हैं | लेकिन अब आगे क्या ? Apply करना जितना आसान है, उसके आगे का process नहीं, yes हम बात कर रहें हैं interview की, लेकिन tension की क्या है बात, जब meeत है आपके साथ | हम समझते हैं कि किसी भी fresher या even experienced लोगों के लिए भी interview crack करना tough हो सकता है और इसी लिए हम आपके लिए लायें हैं ये blog, जिससे आप पायेंगें tips to crack job interview, तो चलियें जानते हैं वो tips …
Company के बारे में जान लें
आप जिस company में apply कर रहे हैं, ये जरूरी है कि आप उसके बारे में अच्छे से जान लें | वो क्या काम करती है, किस sector की है, कौन से products और services offer करती है, clients कौनसे हैं, target audience कौनसी है, etc. Interview में अक्सर ये पूछा जाता है कि आप कितना जानते है company के बारे में, क्योंकि जब आप company के बारे में जानेंगें तभी job role को समझना भी आसान हो जायेगा |
{क्या आप जानते हैं ? : Meeत पर आपको companies की details दी जाती हैं, वो भी hinglish (Hindi + English) में जिससे आपके लिए information को समझना आसान हो सके और इसमें company के employees द्वारा दी गयी ratings और reviews से आप जान सकते हैं कि इस company में आप काम करना चाहेंगे या नहीं | }
Common questions के लिए prepared रहें
कुछ questions ऐसे होते हैं जो बहुत common होते है लेकिन interview में आपका कैसा impression पड़ेगा ये decide कर देते हैं और बहुत जरूरी है कि आप इन सवालो के लिए prepare करके जाएँ | ये सवाल कई चीजों को indicate करते हैं,
अपने बारे में बताएं (Tell me about yourself) : ये सबसे basic लेकिन important सवाल है , इसका जवाब बहुत सोच कर दें, ध्यान दें कि employer ने आपका नाम लिया है ये पूछते हुए या नही, अगर लिया है तो अपना नाम दोबारा से ना लें इससे आपका presence of mind पता चलता है | अपने जवाब में ऐसी चीज़े बताएं जो आपके resume/CV में ना दिया गया हो |
आप हमारी company में काम क्यों करना चाहतें हैं (Why you want work here) : इसका answer आप company कि details पढने के बाद बहुत आसानी से दे पाएंगे, कि कैसे company का work और vision आपको impress करता है और इसमें कैसे contribute करना चाहते हैं |
आपकी strengths और weakness (Your strength and weakness) : इसका जवाब देते वक़्त ध्यान रखें कि अपनी strength के साथ कोई example भी दे जो उसे explain कर सके और weakness बताते हुए यह भी बताएं कि आप उसे कैसे overcome कर रहे हैं |
आपको क्यों लगता है कि आप इस company और job के लिए best fit हैं (What makes you best fit for this company and role) : इसमें आप अपनी strengths, experience और qualification को जरूर include करें |
अपनी current job क्यों छोड़ रहे हैं (Why are you leaving your current job) : इसके लिए हमेशा positive और valid reasons दें जैसे career growth या new experience gain करना और याद रखें कि अपनी present company या वहां के लोगों कि बुराई ना करें और less salary जैसा reason ना दें, इससे employer पर आपका impression ख़राब पड़ सकता है |
Job description को अच्छे से पढ़ें
अक्सर apply करते वक़्त हम description ना पढ़ने की गलती कर देते हैं, ये सोच कर कि ‘apply कर देते हैं, बाद में पढ़ लेंगे description और दे देंगे interview’, लेकिन ऐसा करना गलत है | ऐसा करने से आपकी preparation हमेशा अधूरी ही रहेगी और interviewer जान जायेंगें कि आपने role के बारे में नही पढ़ा है | इसी लिए हमेशा apply करने से पहले role के बारे में पढ़े और apply करने के बाद भी दो से तीन बार उसको पढ़े और notes बनाये जिससे जवाब तैयार करना आसान हो जाये |
{क्या आप जानते हैं ? : Meeत पर आपको job से जुडी सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है | हम ये make sure करते हैं कि job description easy to understand हो और job seeker को सभी important details जैसे work, salary, number of openings, etc. मिल पायें | }
Interview से पहले practice करें
Interview में आपका confidant होना बहुत जरूरी होता है, आप किस सवाल क्या जवाब दे रहे हैं और आपके points एक सही order में हैं या नही ये जानकारी होना important है और जब आपको ये जानकारी हो तभी आप confident feel करते हैं | इस लिए जरूरी है कि interview से पहले आप उसकी practice कर लें | Practice के लिए आप किसी दोस्त या रिश्तेदार की help भी ले सकते हैं जो आप से सवाल पूछे और आप उसके answers दें या फिर आप खुद भी mirror के सामने practice कर सकते हैं, इससे आपको पता लगेगा कि आपके hand movements और facial expressions कैसे हैं |
Reference list तैयार कर लें
ये वो list है जिसमे आप कुछ ऐसे लोगों को mention करते हैं, जो interview में आपके दिए answers और information को prove कर सकें | अगर आप experience holder हैं, तो अपने पुराने manager और co-employees का reference दे सकते हैं, लेकिन जिसका भी number दें उन्हें जरूर informed रखें |
कुछ questions interviewer के लिए भी रखें
Interview over होने से पहले employer आपसे पूछता है कि क्या आपके कोई सवाल हैं, make sure आप उनसे कुछ सवाल पूछें | लेकिन हाँ,ये सवाल आपके work और job role से related हों और इस opportunity के लिए आप कितने serious हैं ये दिखाते हों | आप उनसे interview process, उनकी selected employee से expectations, after joining कौन से department से आपको ज्यादा collab करना होगा, etc. जैसे सवाल पूछ सकते है | Salary से related questions avoid करें |
कुछ not- so- छोटी tips
अब हमने आपको इतनी सारी tips तो दे दीं to face interview लेकिन इन लम्बी tips के साथ कुछ छोटी लेकिन मोटी tips भी जान लीजिये,
अपने resume / CV के दो-तीन copies साथ रखें |
कपड़े professional looking और ironed हों |
Interview के time से जल्दी पहुचें |
Confident और positive रहें |
अपने answers में कोई भी negative word या point न लायें |
Resume / CV में कोई भी ऐसी चीज़ न लिखें जो आप explain न कर पायें |
Interview एक बहुत important process है और इसके लिए nervous होना is very common but इसको खुद पर हावी न होने दें और हमेशा अपने ऊपर भरोसा रखें |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments