top of page
Stationery

Common Questions in Interview and How to Tackle Them



जब हम किसी job के लिए apply करते हैं, तो हमे सबसे ज्यादा डर interview का होता है, कि वहां क्या सवाल पूछे जायेंगे और हम उनके ज़वाब कैसे देंगे | ये डर होना लाज़मी है, क्योंकि हम जो answers interview में देते हैं, उन्ही से हमारी personality और presence of mind का judgement employers करते हैं | 


Interview में जो सवाल पूछें जाते हैं वो होते तो बहुत common हैं लेकिन tension और nervousness में हमे वो सवाल भी answer करना मुश्किल हो जाता है | अगर आप experience holder हैं तो आपका confidence freshers के comparison में ज्यादा ही होगा और इन सवालों को tackle करना आपके लिए आसान होगा | 


अक्सर freshers को इन सवालों के ज़वाब देने में दिक्कत आती है, और reason होता है experience और practice, अब जब jobs for freshers का season आ रहा है तो ये बहुत ज़रूरी है कि आप interview में पूछें जाने वालो सवालों की practice कर लें | तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो सवाल और उनको आप कैसे tackle कर सकते हैं … 


Interview वाले tough सवालों के easy ज़वाब : 


  • “Tell me about yourself” / “अपने बारे में बताएं” : 


ये सवाल interview का सबसे पहला सवाल होता है, इसमें आप अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताएं जो कि resume में या तो mention ना हों या फिर detail में ना दी गयी हो | इसमें आप अपनी qualification और hobbies के बारे में बता सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि वो आपकी apply की हुई job से related हों |


अक्सर जो गलती jobseekers करते हैं, वो ये है कि वो अपना resume ही पूरा बताने लगते हैं और starting वो अपने नाम से करते हैं, लेकिन आप ये गलती ना करें | Interviewer ये सवाल आपका presence of mind देखने के लिए करते हैं तो ज़वाब भी अच्छे से prepare करे और 1 से 2 minute में ही summarize करें |



  • What are your strengths and weaknesses? / आपकी strengths और weaknesses क्या हैं ?


Strengths में आप अपनी कुछ skills बता सकते हैं और साथ ही में उससे related कोई example भी जरूर दें, इससे आपकी बात की assurity होती है और employer पर अच्छे impression पड़ता है | 


जब बात weakness की आये तो काफ़ी carefully answer दें, जैसे weakness की जगह “area of improvement” बोलें and ये भी बताये कि उसको दूर करने के लिए आप क्या technique और plan use कर रहे हैं |



  • Why do you want to work for this company / आप इस company में क्यों work करना चाहते हैं ? 


इस सवाल के लिए आपको company के बारे में अच्छे से research करनी होगी, company के recent achievements से लेकर उसके goals और future plans के बारे में आपको जानना होगा | आपके career objective के साथ company के morals and values कैसे match हो रहे हैं ये भी अपने answer में add करें |



  • Can you walk me through your resume / अपने resume के बारे में बता सकते हैं ?


अपने resume में mention की गयी skills और strengths को highlight करें, explain करते समय कुछ examples भी दें जिससे आपकी बात की validity हो | आप कोई experience share कर सकते हैं अपना जिसमे आपने mention की गयी skills use कीं हो | अपनी achievements बताना ना भूलें |



  • Describe a challenging situation you faced at work and how you resolved it / ऐसी कोई challenging situation के बारे में बताएँ जो आपने काम में face की और उसको कैसे resolve किया ?


इस सवाल का ज़वाब देने के लिए आप STAR method (Situation, Task, Action, Result) का use करें | इसका मतलब है कि कोई situation describe करें, उसमे जो challenges आपने face करे थे  उनके बारे में बताएं, उन challenges को आपने कैसे face किया, उसके लिए क्या क्या actions लिए और end में उसका क्या result निकला, ये बताएं |



  • Where do you see yourself in five years / अगले 5 सालों में आप खुद को कहाँ देखते हैं ?


इस सवाल का ज़वाब देते समय जो गलती candidate अक्सर कर देते हैं, वो है कि वो सिर्फ अपने plans बताते हैं, जिनका कई बार company से कोई relation नही होता है | आप ये गलती ना करें, अपने plan में hard work और ambition के साथ छोटे छोटे achievements रखें जो company के future plans और goals के साथ match कर रहे हों | 



  • Why should we hire you / हम आपको क्यों hire करें ?


ये interview का एक बहुत ही important सवाल है, इसके जवाब में आप कोई ऐसी achievement या skill बताएं जो आपके apply किये हुए job role से match करती हो और आपको एक suitable fit बनाती हो | आपकी qualification और experience company के growth plans में कैसे help कर सकता है ये भी mention करें |



  • How do you handle pressure or stressful situations / आप pressure या stressful situations कैसे handle करते हैं ?  


आप कोई ऐसी situation बता सकते हैं जिसमे आपने stress और pressure में होते हुए भी अच्छा result पाया | एक fresher के तौर पर आप किसी competition या फिर exam का example दे सकते हैं |



  • Do you have any questions for us / क्या आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है ?


ये interview का आखिरी सवाल होता है, usually candidates इस सवाल को skip करने के लिए कोई सवाल नही पूछते लेकिन ये गलती ना करे, ये employer के द्वारा दिया मौका होता है कि आप company और अपने work को और अच्छे से जान पायें, तो आप इसके answer में company के culture, team dynamics, growth opportunities और अपने job role से related question पूछें | Salary से related सवाल ignore करें |



Interview में हम क्या ज़वाब दे रहे हैं, उसके साथ ये भी matter करता है कि हम कितने confidence के साथ वो answers देते हैं और ये confidence बार बार practice करने से आता है, तो जो भी जवाब आप तैयार करें उन्हें बार बार mirror के सामने practice करें | interview से जुड़ी और tips के लिए आप हमारे इस article “https://www.meetworks.in/post/tricks-n-tips-से-हों-interview-ready की भी help ले सकते हैं | 



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |


#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :






115 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page