हमारे career की starting तो हम सब बहुत अच्छी चाहते हैं, कि पढाई खत्म होते ही किसी बड़ी सी company में लाखों का package हो, लेकिन reality हमारी expectations से अलग होती है और reality में हमे शायद ही लाखों का package career की starting में मिले, सुनने में कड़वा है लेकिन सच है |
अब हर जगह competition बढ़ता ही जा रहा है, चाहे वो पढाई हो या फिर jobs, companies भी अपनी preferences change कर रही है, अब ज़्यादातर companies को ऐसे employees की तलाश है जो बिलकुल fresher ना हों बल्कि थोड़ा experience उनके पास हो | यही reason है कि job seekers अब job से पहले internship और volunteering करते हैं |
अपने इस blog में हम इसी topic पर discuss करेंगे कि क्यों internship और volunteering में freshers का interest बढ़ रहा है और उससे उन्हें कैसे फायदा मिल रहा है, साथ ही में कुछ data जो ये बताएगा कि कितने percent companies और freshers internship और volunteering को ज़रूरी समझते हैं |
ये तो आपको पता ही है कि #meetworks सिर्फ jobs for freshers या फिर opportunities for freshers नही लता है, लेकिन साथ ही उसके फ़ायदों पर भी बात करता है, और वही हम यह भी करेंगे और साथ ही अभी #meetworks में कौन सी internship opportunities available है वो भी आपको पता चलेगा | तो चलिए जानते है importance of volunteering & internship…
Why volunteering and internships are important :
Skills will develop :
जब हम किसी volunteering event या internship में part लेते हैं, तो वहां से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है | हमे कई अलग लोगों से मिलने का मौका मिलता हैं जिनसे हम काफ़ी कुछ सीखते हैं और उससे हमारी skills में growth होती है | ये skills कई तरह की होती हैं जैसे communication, leadership, time management, adaptability, etc. और जब तक हम इन सब skills को practical रूप से नही देखते हैं तब तक हम इनको अपना नही पाते हैं |
Example के लिए आप time management तब ज्यादा अच्छे से सीख पाएंगे जब आप अपने किसी senior को time को value देते देखने और तब आप जाने - अनजाने उनकी तरह time पर अपना सब work complete करना start कर देंगे जिससे आपकी time management skill improve होगी |
The network will be built:
जब आप internship या volunteering के लिए किसी company में जायेंगे तब आप एक अच्छा network build कर पाएंगे, ये network आपके seniors, co-workers, managers, etc.का होगा | इस network के through आपको और भी opportunities के बारे मे जानने को मिलेगा और क्योंकि उन्होंने आपको work करते देखा होगा तो वो उन opportunities के लिए refer भी कर सकते हैं |
Resume will be strong :
जब आप कोई internship या volunteering करते हैं तो वहां से आपको certificate भी मिलता है, जिसको आप अपने resume में mention कर सकते हैं | जब आप अपने resume में इस तरह के certificates add करते हैं तो employer के सामने उसकी presence strong होती है, उनको पता चलता है कि आपने पहले भी work किया है और और वो बाकि fresher candidates से ज्यादा आपको preference देते हैं |
More preferred by the Employers :
जैसा कि हमने उप्पर बताया कि जब employers को पता होता है कि आपके पास कुछ experience है और आपने पहले कभी work किया है तो वो आपको उन candidates से ज़्यादा prefer करेंगे जो बिलकुल fresher होंगे और जिनके पास कोई experience नही है | ऐसा इसलिए क्योंकि अगर new employee experienced होता है तो company को उसको train करने के लिए ज़्यादा time और resources नही spend करने पड़ते है और experienced employees जल्दी responsibilities को समझ लेते हैं |
Hands-on practice on work :
Volunteering & internships के द्वारा आप को on-field training मिलती है जिसका मतलब है कि आप काम करते हुए ही काम के बारे और details में सीखते हैं | जैसे अगर किसी को data की field में जाना है और वो data maintaining की internship करता है तो उसको data field में होने वाले different work और tasks की practical और detailed knowledge मिलेगी | साथ ही में आप अपने work में better और expert होते जायेंगे जो कि आपकी next job में आपका plus point बनेगा |
Helps in deciding the right career path :
Internship या volunteering का एक फायदा ये भी है कि आपको पता चलेगा कि जिस field में जाने के आप हमेशा से सपने देख रहे थे वो सच में आपके लिए है भी या नही, या कोई और ऐसा काम है उस field में, जिसमे आपके growth करने के chances high हों | जैसे अगर कोई हमेशा से teacher बनना चाहता था तो वो teaching field में volunteering कर के ये जान सकता है कि teaching उसके लिए सही है या नही, कहीं वो बच्चो को पढ़ाने से ज़्यादा बेहतर उनका syllabus बनाने में तो नही है | ऐसे में वो teaching की जगह content designing और writing में जा सकता है |
Helps in self-analysis:
Internship और volunteering का ये भी फ़ायदा है कि आपको self analysis करने के भी chances मिलते हैं, जिनके through आपको ये पता चलता है कि आपकी strengths और areas of improvement कौन कौन से हैं और आप उन पर work कर सकते हैं |
#Meetworks पर available internship opportunities :
ऐसी ही और internships के बारे में जानने के लिए दी गयी link पर click करें :
कौन सी skills हैं जरूरी :
Good Communication
Collaboration
Team Work
Adaptability
Multi-tasking
Problem-Solving
Time management
Leadership
Initiative
Internship और volunteering एक लम्बे सफ़र की starting होते हैं, अगर हम इस starting को ही ignore कर देंगे, तो career की लम्बी journey को तय करना बहुत मुश्किल हो जायेगा | और बाकि आपकी help के लिए आपका ये #meetworks तो है ही, so that you can #startyourdreamcareer with us, और हाँ, meeत से जुड़ने के लिए शुक्रिया |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments