वो time याद है आपको, जब आप “jobs for fresher” search करते थें और कई opportunities आपको दिखती थीं और उन पर apply करने के लिए आपको बस अपना updated resume submit करना होता था, लेकिन अब ऐसा नही रह गया है, अब सिर्फ job apply करते time ही आपको resume के साथ कई और documents, जैसे cover letter, job application form, portfolio, etc. देना होता है |
Portfolio की importance से तो हम लोग अच्छे से परिचित हो चुके हैं, लेकिन ये बात याद रखनी बड़ी ज़रुरी है कि portfolio हर field of work के लिए नही बनता है, बल्कि कुछ specific fields हैं जिनके according आप अपना portfolio create करते हैं | Architecture, arts, photography, writing, etc. इन fields में से कुछ example हैं |
अब कई ऐसी websites और applications हैं, जिनकी help से आप एक professional portfolio create कर सकते हैं | Wix, Adobe Portfolio, Weebly, Portfoliobox, Carbonmade, Wordpress, Behance, Squarespace, etc. कुछ ऐसी ही websites and tools हैं | आप अपने portfolio के लिए social media की भी help ले सकते हैं, social media भी एक digital portfolio का work कर सकता है, जिसके through आप अपना work showcase कर सकते हैं |
आपने पिछले blog में ये तो जान लिया कि portfolio होता क्या है और उससे freshers को क्या benefits मिलते हैं लेकिन अब सवाल ये है कि ये portfolio बनाया कैसे जाये ? तो चलिए अपने इस blog में हम इसी topic के बारे में बात करते हैं और एक professional portfolio बनाने की tricks के बारे में जानते हैं |
Tips for Portfolio Designing :
Add work samples :
Portfolio अपना work showcase करने का एक बेहतरीन chance है, इसलिए इस chance को खोएं नही, उसमे अपना best work add करें, ताकि employer या funder उसको देख कर आपके work की quality judge कर पायें | आप अपने work की photos, videos और even links भी add कर सकते हैं | Example के लिए अगर आप एक content writer हैं तो आप अपने work की links उसमे add कर सकते हैं, या अगर आप एक photographer हैं तो आप अपनी click कीं हुई photos भी लगा सकते हैं |
Include resume :
अब तक आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि portfolio और resume दोनों अलग और बहुत ही important हैं और क्योंकि portfolio की help से employer आपके work और personality के बारे में जान सकते हैं, इसलिए आप उसमे अपना resume भी add करें ताकि employer उसको go through कर सकें | Portfolio में सारे items बहुत accordingly set किये जाते हैं, priority के basis पर जिससे employer के लिए portfolio को scan करना easy हो जाता है |
Add awards and prizes :
Portfolio में आप अपने जीते हुए awards और prizes भी mention कर सकते हैं, for example, अगर आपने कभी किसी competition में part लिया था और उसमे कोई certificate या award आपको मिला था तो उसको mention करें, इससे employer को आपके interests और आपके work background को जानने में आसानी होगी | Awards और prizes add करने का एक और बहुत ही simple सा reason है, कि इससे अच्छा impression पड़ता है (too obvious, हैना ) |
आप इसके लिए अपने portfolio में एक अलग section बनायें और सिर्फ text ही ना रखें बल्कि कुछ pictures भी उसमे add कर सकते हैं, अगर आप अपनी picture नही रखना चाहते तो internet से कोई photo भी लगा सकते है ( सिर्फ reference के लिए ), इससे आपका document attractive लगेगा |
Mention your skills :
अपने work के साथ आप अपनी skills को भी portfolio की help से employer के सामने highlight कर सकते हैं | जैसे आप resume में अपनी skills mention करते हैं, वैसे ही आप इसमें भी अपनी skills mention कर सकते हैं, और चाहे तो resume से ज्यादा add कर सकते हैं, लेकिन हाँ जो भी skills mention करें वो सही हो और आप उसको interview में explain कर पायें |
Add references :
References का मतलब यहाँ पर कुछ ऐसे लोगों के names mention करना है जो आपके work, talent और mention की हुई skills के बारे में सही feedback दे पायें | इसमें आप अपने friends, teachers, trainers, अगर कोई internship की है तो उस company के employees या managers, etc.के names और contact आप mention कर सकते हैं | References mention करने से आपकी provide की हुई information और details ज्यादा authentic बन जाती हैं और selection process में आपको ज्यादा weightage मिलती है |
Add your social media handles :
जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि आप अपने social media pages को भी as a portfolio use कर सकते हैं, क्योंकि आप उन पर अपने work को promote करते हैं, वैसे ही आप अपने portfolio में भी अपने social media pages को highlight कर सकते हैं, आप उनके links या photos लगा सकते हैं | अगर आप अपने page की photo लगा रहे हैं तो ध्यान रहे कि आपके page पर सिर्फ आपके work की photos हो, जो clear & focused हों और employer को आसानी से समझ आयें |
आप अपने LinkedIn page की link और photos भी लगा सकते हैं, उससे भी employer को आपके work की knowledge मिलेगी और साथ ही में आपके connection और references के बारे में भी वो जान पाएंगे | Social media एक बहुत ही strong tool है अपने work को promote करने का,ये हम पर depend करता है कि हम उसको कैसे use कर रहे हैं |
जब हम किसी job role के लिए apply करते हैं, तो हमे ये ध्यान और याद रखने की ज़रूरत है कि उस एक role के लिए कई लोग apply कर रहे होंगे और competition काफ़ी high होगा, तो हमे अपना best देने के साथ best work showcase करना भी बहुत ज़रूरी है | Employers को ऐसे candidates बहुत पसंद आते हैं जो market के trends से aware हों और उनको follow करते हों |
अब वो time जा चुका है जब सिर्फ़ resume की help से आप interview के level तक पहुँच जाते थें, अब companies अपनी hiring process को tough बना रही हैं, ताकि वो best से best employees hire करें और इसके लिए जरूरी है कि आप भी ख़ुद को best candidate साबित करें और job market की और उसके trends की knowledge रखें, काम थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आपकी help के लिए आपके साथ हम यानि #meetworks है |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते हैं |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments