आज के time में जब competition इतना high होता जा रहा है तो companies भी अपने hiring के standards high करती जा रही हैं | अब सिर्फ resume भेजने से काम नही चलता, अब companies अपने employees को tech friendly चाहती हैं, जिसका मतलब है कि employee को basic technical knowledge हो और video resume उसको check करने का ही एक तरीका है |
अब सवाल ये है कि video resume है क्या और ये बनता कैसे है, सबसे पहली बात तो ये है कि ये regular video की तरह नही होता है, ये एक तरह का resume ही होता है और इसीलिए इसको बनाते time कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रुरी होता है ताकि employer पर आपका impression अच्छा पड़े | Video resume 30 seconds लेकर से 2 minutes तक लम्बी एक video होती है, जिसमे आप अपने बारे में बताते हैं, इसमें जो चीज़े बताई जाती हैं वो सारी resume में नही होती हैं, और भी information आप इसमें add करते हैं |
जैसा कि आप जानते हैं कि #meetworks सिर्फ़ jobs for freshers ही नही promote करता है, लेकिन freshers को और even experience holders को भी job selection से related topics के बारे में inform करने में यकीन रखता है और आज हम ऐसे ही एक topic पर बात करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे बनाता है एक professional video resume :
How to shoot a video resume :
Write down everything :
इसका मतलब है कि आप जो भी अपने video में बोलने वाले हैं उसको लिख लें, जिससे आप कोई point miss नही करेंगे और ज्यादा clarity के साथ अपनी बात रख पाएंगे | आप एक script तैयार कर सकते हैं और कौन सा shot कैसा होगा ये सब भी लिख सकते हैं, ऐसा करने से video shoot करना hectic नही होगा और जो भी improvise करने की ज़रुरत पड़ेगी वो भी easily हो जायेगा |
लिखने से आपको ये भी फायदा होगा कि चीज़े आपको जल्दी याद होगी और इससे आपका time बचेगा, और अगर कोई भी unnecessary information आपको लगेगी तो आप उसको पहले ही cut कर सकते हैं, क्योंकि video बहुत लम्बा नही होना चाहिए तो सिर्फ ज़रुरी information ही उसमे add करें और जो time बचे उसको आप editing में invest कर सकते हैं |
Good video quality :
Video Resume shoot करते time इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि उसकी quality अच्छी हो और वो अच्छी lighting में shoot हुआ हो | अक्सर applicants को लगता है कि employer बस उनकी details और skills जानने में interested हैं तो video की quality पर ध्यान नही देंगे, लेकिन ऐसा नही है, अगर video की quality अच्छी होगी तो इससे employer को ये पता चलेगा कि आप दिए हुए tasks को कितने dedication और perfection के साथ किया है |
Quality maintain करने के लिए आप एक अच्छे camera वाला device लें, चाहे वो phone हो, या tablet या फिर laptop, camera quality should be good, and camera के साथ video किस तरह की light में shoot हुआ है ये भी important है, इसलिए shoot करते समय ऐसी जगह select करें जहाँ रोशनी अच्छे amount में हो |
Editing should be good and clear :
अब जब video अच्छे से shoot हो गया है तो बारी है उसकी editing की, अब आप कहेंगे कि इसमें क्या editing, हमे कौन सी reel बनानी है, लेकिन नही editing सिर्फ reel ही नही और videos में भी equally important है, चाहे वो video resume ही क्यों ना हो | Editing की help से आप unnecessary shot से लेकर, extra noise तक कुछ भी हटा सकते हैं, ताकि आपका video professional लगे | अगर कोई information आप add करना भूल गये हों तो वो भी आप add कर सकते हैं |
1 take is a myth :
अक्सर हमे लगता है कि बस अपने बारे में बताना है, ये तो आसानी से हो जायेगा लेकिन ऐसा नही है, जब हम camera पर कुछ बोलते हैं तो conscious होना लाज़मी है, तो ज़ाहिर है कि एक shot में पूरा video ना shoot हो और इसको लेकर कई बार applicant परेशान हो जाते हैं, जो उनके video में भी पता चलने लगता है, लेकिन इसमें परेशान होने वाली कोई बात नही है, video अच्छा बनना चाहिए जिसका मतलब है कि उसका main motive पूरा होना चाहिए, फिर चाहे वो एक shot में बने या 25, उसकी कोई tension नही है |
Add extra shots :
Extra shots का मतलब है कि आप video में बस अपने बारे में बोल रहे हों, एक जगह खड़े या बैठ कर, ये बड़ा boring हो जायेगा, तो उसमे आप अपनी skills को show करते हुए कुछ shots add कर सकते हैं, अपने work sample की भी photos आप add कर सकते हैं, इससे video attractive और ज्यादा informative बनेगा |
Take feedback :
जब आपका video resume तैयार हो जाये तो उसको employer को send करने से पहले, अपने किसी दोस्त या family member को भेजें और उनसे एक honest feedback मांगे | ऐसे feedback मिलने से आप के पास video को improve करने का chance बन जाता है |
Extra Tips :
Dress professionally :
Applicants अक्सर video resume बनाते हुए ये गलती करते हैं कि वो casually dressed होते हैं और इससे employer उन्हें job के लिए serious नही समझते हैं | जैसे आप किसी interview के लिए professionally तैयार होते हैं, वैसे ही video resume के लिए भी आपको professional way में तैयार होना चाहिए, चाहे आपकी सिर्फ़ half body ही क्यों ना show हो रही हो |
Do not make a long video :
जैसा कि हमने पहले ही discuss किआ कि ये video 30 seconds से लेकर 2 minutes तक लम्बा होता है, क्योंकि उसमे बहुत ज्यादा detail में आपको अपने बारे में नही बताना होता है, आपको उन skills और चीजों के उप्पर ज्यादा focused होना होता है जो आपके resume में mention ना हुई हों, और इसके लिए इतना time काफ़ी होता है | ज्यादा लम्बा video बनाने से उसमे कई unnecessary information add हो जाती हैं, जिसमे employer interested नही होते हैं |
Try to give an example of a specific skill :
इसका मतलब है कि आप video resume में किसी specific skill से related example भी add करें, जिससे employer के लिए आपकी skills को समझना आसान हो जायेगा, इसके लिए आप कोई shot काम करते हुए add कर सकते हैं या फिर skill से related कोई experience बता सकते हैं या कोई photo भी add कर सकते हैं |
No disturbance :
आप जब video बनायें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि shoot के time कोई noise ना हो रही हो ताकि video में आपकी आवाज़ clear और understandable हो, साथ ही background में भी कोई ऐसी चीज़ ना हो जिससे employer का ध्यान उस पर ज्यादा जाये और आपकी बात पर कम, इसके लिए आप shooting किसी white या plain wall के सामने करें तो ज्यादा सही है |
Video Resume भी एक बहुत important document होता है आपके selection में, तो इसको हल्के में ना लें और इसको बनाते time थोड़ी और research भी करें कि कौन से editing tools use किये जाये या किस तरह के background में video ज्यादा professional लगता है, etc. और बाकि आपको opportunities के बारे में बताने के लिए आपका #meetworks तो है ही ना |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते हैं |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments