top of page
Stationery

What is Portfolio and Why is it important for Freshers??

Updated: May 1



जब हम किसी job के लिए apply करते हैं,  तो हम job application के साथ अपना resume भी भेजते हैं, लेकिन क्या आपको पता है अब जब सब कुछ इतना advanced होता जा रहा है, companies अपने employees को भी उतना ही advanced चाहती हैं और इसी लिए सिर्फ resume अब काफ़ी नहीं रह गया है | लोग अब अपने resume के साथ cover letter और यहां तक की अपना portfolio भी भेजते हैं जिससे employer को applicant के पुराने work के बारे में पता चलता है |


“What is a portfolio?” अब आपके दिमाग़ में सबसे पहले यही आया होगा, हैना? और ‘jobs for fresher’ जैसे topic में ये कैसे help करेगा, right ? Well portfolio एक ऐसा document है जिसके ज़रिये आप अपने work के samples employer को show करते हैं, इसमें आप अपने work की photos, videos और links भी लगा सकते हैं | अगर आपका work art या designing से related है तो ये आपके लिए बहुत helpful हो सकता हैं | 


Portfolio एक बहुत अच्छा तरीका है अपनी skills, work abilities और strengths  को showcase करने का, अब आप कहेंगे कि ये तो सिर्फ experience holders के लिए suitable है, लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप fresher हैं तो भी आप portfolio अपनी job application के साथ attach कर सकते हैं और इसके कई फायदे भी आपको मिलेंगें और उन्ही फायदों के बारे में हम इस blog में discuss करेंगे, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में ... 


Benefits of portfolio for Freshers : 


  • Skills और Talent showcase करें


Usually, portfolio के साथ ये धारणा रखी जाती है कि ये सिर्फ experience  रखने वाले ही बना सकते हैं क्योंकि इसमें अपने work experience को showcase किया जाता है, लेकिन freshers भी इसको  use कर सकते हैं, इसके through वो अपनी skills, talents, etc. को show कर सकते हैं | अगर आपने कोई internship की है तो आप उसके बारे में भी इसमें mention कर सकते हैं, साथ ही में आप अपनी कोई research, project या volunteering experience के बारे में भी लिख सकते हैं | 


  • Stand Out करें : 


जब company में कोई vacancy निकलती है तो कई jobseekers उसके लिए apply करते हैं, लेकिन employer सिर्फ उन candidates की application ही select करते हैं जो उन्हें अलग लगें और job role के लिए जिन candidates में potential दिखे | Portfolio के through आप other candidates से अलग दिख सकते हैं और अपना potential during interview process ज़्यादा अच्छे से explain कर सकते हैं | 


Portfolio में आप अपनी technical और non technical skills, problem solving abilities और accomplishments के बारे में भी लिखते हैं, जिससे employer के लिए आपके बारे में positive impression बनाना आसान होता है | 


  • Confidence Boost होता है : 


जब आप अपने job application के साथ कोई extra document लगाते हैं, तो आप उसमे अपने बारे में उन चीज़ो को mention करते हैं जो आपको job role के लिए एक suitable fit बनाती हैं | इसके लिए आप self analysis करते हैं और अपने बारे में और detail में जानते हैं, आप अपनी qualities और खूबियों पर focused होते हैं, जिससे आपका confidence boost होता है | किसी भी interview में select होने के लिए सबसे ज़रूरी factor हमारा confidence ही है, हम चाहे कितने ही updated और professional looking documents क्यों ना submit करें लेकिन अगर interview में हम confident नहीं होंगे तो selection नहीं होगा |


  • Interview में help करता है : 


जब applicant resume के साथ cover letter और portfolio जैसे कोई documents लगाते हैं, तो employer के पास applicant की ज़्यादा information जाती हैं और उनके पास पूछने के लिए questions भी ज़्यादा होते हैं और applicant के पास भी ज़्यादा content होता है to share और जिसे वो ज्यादा highlight कर सकते हैं | जब applicant interview में ज़्यादा से ज़्यादा सवालों के जवाब देते हैं तो उनके select होने के chances भी high होते हैं | Employer को भी पता होता है कि वो applicant से professionally क्या expectations रख सकते हैं | 


  • Personal Branding : 


Portfolio एक ऐसा document है जिसमे हमारी strengths, skills और abilities के through पूरी personality दिखती है, ये हमारी personal branding का काम करता है | एक fresher के लिए personal branding बहुत important है, इससे employers उन्हें prioritize करते हैं और उनके सामने impression भी अच्छा और professional बनता है | Personal branding के और फ़ायदे जानने के लिए आप हमारे "personal branding" वाले blog की help ले सकते हैं |



अब कई ऐसे tools और software आ गए हैं, जिनकी help से आप एक professional looking portfolio बना सकते हैं और employer के सामने एक अच्छा impression build कर सकते हैं | आप internet पर free और easy to use tools search कर के उन्हें use कर सकते हैं और job opportunities के बारे में बताने के लिए आपका ये #Meetworks तो है ही |



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |


#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :






77 views0 comments

Comments


bottom of page