top of page
Stationery

Importance of "Plan - B"

Updated: Feb 16, 2024


जब आप plan B के बारे में सोचते हैं तो क्या आपके दिमाग में भी ऐसा आ जाता है कि ये plan B बनाने का मतलब अपने main goal को ना achieve करना होता है ? अगर आप ऐसा सोचते है तो ये आपकी गलती नही है, हमे हमेशा से यही बताया जाता है कि “एक ही aim रखो और उसको ही पूरा करने में जुटे रहो और कुछ भी न सोचों”, लेकिन ये सही नहीं है, हम अक्सर इसी धारणा के चलते कोई दूसरा plan नही बनाते और अगर किसी भी वजह से हम अपना aim पाने में असफल हो जाते हैं, तो at the end हमारे पास कुछ नही होता है |


अपना main aim ना achieve कर पाने के कई reasons हो सकते हैं, जरूरी नही है कि अगर हम जो planning कर रहे हैं, सब कुछ वैसा ही हो, कई ऐसे factors होते हैं, जो हमारे हाथ में नही होते हैं, या जिनके बारे में हमने सोचा ही नही होता तो prepare करना तो दूर की बात है | अगर known factors की बात करें तो, ये तो हम सब जानते हैं कि सभी sectors में competition बढ़ रहा है और इसी लिए jobs for freshers या other opportunities for freshers का मिलना मुश्किल होता जा रहा है |


ऐसे में यदि हम लोग एक ही aim के पीछे अपनी life लगा देंगे तो ये समझदारी नही होगी | Plan B कई reasons से जरूरी है, आज उसी के बारे में हम लोग बात करने वाले हैं :  


Plan B का होना क्यों है जरूरी : 



  • Gives motivation


जब हमारे पास एक दूसरा plan होता है तो हम इस चीज़ को लेकर motivated रहते हैं कि हम life में कुछ तो achieve कर सकते हैं, अब आप कहेंगे कि ये कैसा motivation है, तो “रुको ज़रा, सब्र करो”, अक्सर हमारा plan B कहीं ना कही हमारे plan A से related होता है | अगर हम ये सोचते हैं कि job नही मिली तो business join कर लेंगे तब भी हम जो भी skills सीखते या अपनाते हैं वो ऐसी होतीं हैं जो दोनों ही plans में जरूरी हों | 


अगर हम एक ही plan के साथ चलते हैं और उसको पूरा करने में हमे problem आतीं हैं तो हम जल्दी ही demotivated हो जाते हैं कि शायद हम कुछ कर ही नही सकते, जिससे हमारा काम और बिगड़ने लगता है, लेकिन plan B के साथ हमे ये problem नही face करनी पड़ती |


  • Decreases tension 


जैसा कि हमने पहले discuss किआ, plan B से हम motivated होते हैं, और इसकी वजह से हमे life में fail होने की tension भी कम होती है | जब हम बिना tension के काम करते हैं अपने goal के लिए तो ideas और भी creative और innovative होते हैं | जब हम एक ही goal के साथ चलते हैं तो उसे पाने की tension से हम कई बार गलत strategies बना लेते हैं, जिससे हमारा काम बिगड़ जाता है | 


  • Self - confidence


अगर हमे पता है कि हम अपनी life में क्या achieve कर सकते हैं और उसके लिए बिना extra tension के work करते हैं, तो अपने आप ही हमारा confidence बढ़ता है | जब हम अपने काम और goal को लेकर confident होते हैं तो कोई भी problem आये, हम उसका अच्छे से सामना करते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं | 


Confidence हमारी life में कितना important role play करता है ये तो हम जानते ही हैं, चाहे कोई interview हो या exam अपने ऊपर confidence बहुत जरूरी है | 


  • Saves time


जैसा कि हमने पहले ही discuss किआ है कि एक ही goal के पीछे पूरी life नही लगा सकते हैं, जैसे अगर किसी specific company में job के लिए ही नही try करते रहें बल्कि और भी जगह try करें, इसका ये मतलब नही है कि आप हार मान रहे हैं, हो सकता है जहाँ आप work करें वहां आपकी skills ज्यादा enhance हों | 


अक्सर हम यही गलती करते हैं, एक चीज़ के पीछे पड़े रहते हैं और जब realise होता है कि कुछ और try करना चाहिए तब तक late हो जाता है | Plan B होने से हम अपना time बचा सकते हैं और life में कुछ achieve कर सकते हैं |


  • Preparation for unseen situations


हर कोई अपना goal achieve करना चाहता है, लेकिन कई बार ऐसी problems या situations आ जातीं हैं, जिनके बारे में हम पहले से prepared नही होते हैं, ऐसे में काफी high chances होते हैं कि हम अपना goal ना achieve कर पायें | ऐसे में जब हम एक दूसरा plan लेकर चलते हैं तो कहीं ना कहीं हम ऐसी problems के लिए खुद को तैयार कर लेते हैं क्योंकि हमारा plan B उन्ही problems के solution से बना होता है, जो हम plan A में face करते हैं |  




अपने goal के लिए हम सब अपना best देते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नही है कि हम एक backup plan ना रखें, हो सकता है कई लोग इसके लिए आपको कुछ ना कुछ कहें लेकिन, कुछ तो लोग कहेंगे, तो उनको कहने दें |  Backup plan किसी भी चीज़ में जरूरी है, चाहे वो career हो या vacation trip, बल्कि अगर जरूरत पड़े तो plan c बनाने से भी पीछे ना हटें, आपकी journey से ज्यादा लोगों का ध्यान आपकी achievement पर होगा तो आपकी journey में कितने plans लगें है, उसकी tension ना लें | बाकि job opportunities आप तक पहुचानें के लिए #meetworks है |



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |


#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :







50 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page