top of page
Stationery

Modern Career Problems, Modern Solutions (Online Courses Guidance For Freshers)



हम सब जब अपने career के बारे में plan करते हैं तो उसमे सबसे important चीज़ होती है, हमारी qualification क्योंकि उससे ना सिर्फ हमे job मिलने में आसानी होती है, but job मिलने के बाद  हमारे career growth में भी ये बहुत important है | अब आप कहेंगे कि #meetworks तो हमेशा jobs for freshers के बारे में बात करता है, फिर आज ये क्यों?


आज के भागते हुए time में हम सब multi tasking हो गये हैं, हम एक time में एक से ज्यादा काम कर रहे होते हैं | जिसमे से एक है काम और पढाई साथ करना, अब कई लोग working भी होते हैं और साथ में वो पढाई भी कर रहे होते हैं और जो working नही भी हैं वो भी अपनी college studies के साथ professional option की भी पढाई करते हैं |


अगर आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं या plan कर रहे हैं तो ये blog आपके ही लिए है, इसमें हम बात करेंगे कुछ new और trending career options की जिनकी पढाई आप online कर सकते हैं, इन में से कुछ courses free हैं और कुछ paid लेकिन budget के अन्दर, तो चलिए जानते हैं कौन से courses है वो : 



Modern Career Options with Online Courses : 


  • Content Writing : 


जैसा कि नाम से ही आप जान सकते है कि, इसमें आप एक specific content के बारे में लिखते हैं | इस field की सबसे अच्छी चीज़ ये है कि अगर आप के पास कोई prior experience नही है, लेकिन writing के basic rules जानते हैं और लिखने का शौक रखते हैं तब भी आप इसमें अपना career बना सकते हैं | Use of easy language, keen observation, open for creativity, etc. इसके basic rules हैं |


Website Name & Link: Coursera, Great Learning, Udemy, Internshala.


  • Graphic Designing : 


Graphic designing, visual communication का एक तरीक़ा है | अक्सर लोगों को लगता है कि अगर उनकी art अच्छी है तो वो graphic designing कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है, art और graphic designing दो अलग चीज़े हैं | Graphic designing में कई elements use होते हैं जैसे design, typography, imagery, color, style, shape, etc. इनकी पूरी जानकारी लेने के बाद आप इसमें अपना career start कर सकते हैं |


Website Name & Link: Udemy, Coursera, Alison, Dribble


  • Digital Marketing : 


लोग अक्सर digital marketing को social media marketing समझ लेते हैं, लेकिन असल में दोनों बहुत अलग हैं, जहाँ social media marketing सिर्फ social media accounts तक सीमित है, वहीं digital marketing में social accounts के साथ और भी digital mediums शामिल हैं, जैसे SEO, pay per click, etc. इस field में career बनाने के लिए आपको इसके बारे में और भी जानकारी में जानना जरूरी है | 


Website Name & Link:  Coursera, HubSpot Academy, Google, DigiSkills


  • Social Media Management : 


अब companies भी काफी digitalized हो गयी हैं, उन्हें पता है कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ लाने और बड़ी scale पर marketing करने के लिए social media पर strong presence बनाना कितना जरूरी है और इसके लिए वो एक पूरी social media team hire करतीं हैं, जिनका काम social media के through brand की marketing करना है |


Website Name & Link: Great Learning, Coursera, Simple Learn


  • Photographer / Videographer : 


शादी से लेकर corporate world तक photography एक ऐसी need बन चुकी है जिसके लिए लोग एक पूरी team hire करने से भी पीछे नहीं हटते | यदि आप भी photography field का हिस्सा न भी बनना चाहे तो भी आप as an individual किसी project के ऊपर काम कर सकते हैं | लेकिन ये बात याद रखना जरूरी है कि salary, project and experienced based ही offer होती है | 

छोटी सी Instagram reel से लेकर corporate या wedding videos तक videography की demand बढ़ रही है, यही reason है कि कई youngsters इसमें as a freelancer अपना career बना रहे हैं | अगर आप भी video editing और उसके tools की knowledge रखते हैं तो event videographer, VFX editor, etc. जैसे कुछ roles के लिए आप काम कर सकते हैं | 


Website Name & Link: Alpha Community, Udemy, Coursera, LinkedIn


  • Freelance Journalist : 


एक journalist (पत्रकार) के तौर आपका काम लोगों तक ऐसी information पहुचानाँ होता है जो उनके लिए जानना जरूरी हो, ये तो आपको पता है, लेकिन आपको ये पता है कि आप एक freelancer के तौर पर भी ये career अपना सकते हैं | यानि आप बिना किसी news organization से जुड़े भी, अपने channel या फिर blog के ज़रिये ये career start कर सकते हैं |


Website Name & Link: Class Central, Allison, NBCU Academy


  • Web Development / Application Development : 


जैसा कि इसके नाम से ही समझ आ रहा है, इसमें आपको company के work के according उसकी website या application बनानी होती है और अगर उस पर कोई issue आता है तो उसे solve करना होता है | इस work के लिए आपको किसी company से जुड़ने की जरूरत नहीं है, ये work आप as a freelancer भी कर सकते हैं |

Website Name & Link: Coursera, Great Learning, Alison


  • Data Management:  


Data management में आपको company का data सिर्फ enter ही नही but manage भी करना पड़ता है, यानि वो data sorted होना चाहिए, सही order में और easily तो spot होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर, सही data मिल सके | अक्सर लोग इस को बस data entry तक समझते हैं |

Website Name & Link: Coursera, Udemy, Alison, Great Learning.


  • Cyber Security : 


अगर आपको technology और computers की अच्छी knowledge है, तो इस में आप अपना career बना सकते हैं | आजकल hacking और data चोरी होने के cases बढ़ते जा रहे हैं और इसी से खुद को protect करने के लिए companies cyber security manage करने के लिए लोगों को recruit करती हैं | 


Website Name & Link: Coursera, Udemy, SimpliLearn, Cybrary. 



#Meetworks अपने users के लिए सिर्फ job opportunities देने तक सीमित नही है, हम चाहते हैं कि हम अपने users की हर उस problem में help करें जो वो job पाने कि journey में face करते हैं, और उन्ही problems में से एक हैं, knowledge upgradation, जिसमे आप अपनी knowledge को upgrade करते हैं | इन courses की help से आप अपने decided career के लिए खुद को education के term में ready कर सकते हैं, और उस field से related jobs आप तक पहुचाने के लिए हम तो है ही, after all we want you to #startyourdreamcareer with us . 


 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |


#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :






146 views0 comments
bottom of page