Work smart, not hard…ये तो हमने काफी सुना है, तो चलिए आज बात करते है S.M.A.R.T. work की, अब आप कहेंगे कि same ही तो हैं दोनों, लेकिन नहीं ये S(Specific)., M(Measurable)., A(Achievable)., R(Relevant)., T(Time - Bound). है, ये एक ऐसा style of planning है जिसकी help से आप अपने career goals को easily achieve कर सकते हैं |
S.M.A.R.T. आपके path और vision को clear करता है, जिसकी help से आप जानते है कि कौन सी चीजों से आप अपने goal के करीब पहुचेंगे | अक्सर हम लोग इसी में confused होते हैं कि कौन सी चीज़े आपकी help करेंगी और कौन सी आपको distract करेंगी, इस planning से आपको उसमे guidance मिलेगी | As a fresher जितना मुश्किल verified jobs for freshers ढूँढना है, उतना ही मुश्किल उसके लिए planning करना है |
वैसे एक अच्छी खबर ये है कि बचपन में time table follow करना जितना hard होता था, ये S.M.A.R.T. plan follow करना नहीं है, चलिए जानते हैं ऐसा कैसे…
What is S.M.A.R.T. :
Specific :
इसका मतलब होता है कि आपको आपका goal पता हो, बहुत से लोगों को ये clear नही होता है कि उन्हें चाहिए क्या और इसी लिए उनके लिए planning भी ज्यादा hard होती है | जब हम अपने goal को लेकर clear होते हैं, तब हमारा vision भी improve होता रहता है | Specific goal से हम problems के solutions भी आसानी से निकाल पाते हैं | Goal सिर्फ एक नही होता है, साथ ही में और भी कई छोटे goals भी हम बनाते हैं, जिनको पाने से हम अपना main goal पा सकते हैं |
Measurable :
इसका मतलब होता है कि अपने goal को कैसे और कितना achieve किया है, उसको measure करने का एक तरीका, हम सब कोई न कोई measures रखते हैं कि अगर ये चीज़े हमने कर लीं तो हम अपने goal को achieve कर लेंगे | जैसे अगर कोई job आपको चाहिए तो उसके लिए आप कितनी new skills सीख रहे हैं और उनसे कैसे अपने work को improve कर रहे है, ये आपके measures हो सकते हैं |
Achievable :
कई बार हम ऐसे goals बना लेते हैं, जिनको पाना हमारे लिए possible नही होता है, { yes yes, “nothing is impossible” हमने भी सुना है लेकिन,} जैसे अगर मैंने arts से पढाई की हो और अब मैं rocket scientist बनने का goal रख लूँ तो वो achievable नही होगा | इसी लिए हमारा goal कुछ ऐसा होना चाहिए जो हम achieve कर सकें |
Relevant :
हमारे goals सिर्फ हम तक नही रहते हैं, वो हमारे आस पास के और लोगों से भी connected हो जाते हैं, जैसे हमारी family या team, इसलिए goals design करते वक़्त ये भी देखना पड़ता है कि उससे और लोग तो नुकसान में नही जा रहे हैं | अगर बात professional surrounding की करें तो आपके goals से आपकी team या organization कैसे connected है वो आपको देखना होता है, इससे आपको उनके द्वारा भी support मिलता है |
Time-bound :
हम एक goal को पूरी life नही दे सकते हैं, एक specific time होना बहुत जरूरी है, जिसके end होने से पहले हम अपना goal achieve कर लें | ये सुनने में जितना pressurising लग रहा है उतना है नही, बल्कि इससे हमारी ही मदद होती है, अगर हम लोग एक exam clear करने के लिए अपनी आधी उम्र लगा देंगे तो भी ये कोई समझदारी नही होगी | Time bound होने से हम अपने goal को पाने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं |
S.M.A.R.T. को S.M.A.R.T.E.R. plan भी बनाया जा सकता है, इस E और R का मतलब है, Evaluated और Reviewed, इसका मतलब है कि आपका plan evaluated और reviewed हो, यानि जो plan आप बनाये वो execute करना कितना मुश्किल या आसान है ये आपको पता हो, और उसका outcome आपके favour में कैसे होगा ये आप जानते हों | इसके लिए आप किसी की guidance भी ले सकते हैं | बाकि आपकी help के लिए आपका #meetworks तो है ही |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comentários