top of page
Stationery

Ways to get opportunities for Freshers




आज जब सब कुछ digital होता जा रहा है, हमारा focus online job search पर ज्यादा जाता है, हमे लगता है कि सिर्फ online platform पर ही हमे jobs मिलेंगी लेकिन ऐसा नही है, job search एक ऐसा process है, जिसके लिए आपको online के साथ offline भी काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है |


हम लोग जब भी कोई job portal open करते हैं, तो हमे कई jobs for freshers आसानी से दिख जाती हैं | लेकिन क्या आपको पता है कि jobs search करने के और भी कई तरीक़े हैं और उन्ही तरीकों के बारे में हम इस blog में बात करने वाले हैं |


तो चलिए जानते है कितने ways हैं to get opportunities for freshers…


कितने तरीक़े है : 


  • Look for events : 


अक्सर हमारे शहर में ऐसे कई events होते है जिनमे help के लिए volunteers को hire किया जाता है | आप भी online इस तरह के events के बारे में search कर सकते हैं और उनमे as a volunteer apply कर सकते हैं | इस तरह की volunteer ships के लिए किसी experience की जरूरत नही होती है, अगर आप fresher है तो भी apply कर सकते हैं |


इन volunteer ships का experience आप अपने resume में लगा सकते हैं, जो आपका profile और बेहतर करने में help करेगा | इससे आपको time management, event organization, team work, initiative, leadership, etc. जैसी कई skills भी सिखने को मिलेंगी |



  • Build Connections : 


अगर आप कहीं work करते हैं तो आप अपने साथ काम करने वालों से अच्छा connection बना सकतें हैं | Workplace connection वो होते हैं, जिन के साथ आप work करते हैं, उनसे अपने और उनके काम के बारे में सीखते हैं | ये connection सिर्फ office तक नही रहते हैं, बल्कि lifelong साथ रहते हैं | इन connections की help से आप job opportunities के बारे में जान सकते हैं |


एक fresher के लिए connection build करने का best तरीका है, LinkedIn, इसकी help से आप जानने वालों के साथ - साथ अनजान लोगो से भी connection build कर सकते हैं | Connection बनाने के और भी tricks जानने के लिए आप हमारे article की help भी ले सकते हैं | 




  • Social Media Pages and Accounts : 


Usually तो हम लोग social media का use fun way में ही करते हैं, लेकिन इसको आप अपने career के लिए भी use कर सकते हैं | इसके through भी आप कई job opportunities के बारे में जान सकते हैं | कई ऐसे pages और channels होते जो सिर्फ job opportunities के बारे में बताने के लिए लोग बनाते है |


लेकिन ये ध्यान में रखने की जरूरत है कि सब pages भरोसेमंद नही होते है, इसीलिए उसी page की बताई jobs के लिए apply करे जो trusted हो, जिसके अच्छे number में followers हो और जो सच में verified हो | 



  • Random Searches : 


ये भी एक तरीका है jobs के बारे में जानने का, जिसमे आप randomly internet पर companies या job roles search कर सकते हैं और जिस company में job opening हो उसमे आप call या email के through बाकी details ले सकते है |


अगर आप companies को emails भेज रहे हैं, तो resume के साथ में cover letter जरूर लगायें, इससे आपकी profile अलग और professional दिखेगी | एक अच्छा cover letter बनाने के कुछ हमने अपने blog में mention किआ है, उसके through भी आप cover letter बना सकते हैं |




  • Job Fairs and Walk-in : 


Job fair का मतलब होता है, रोज़गार मेला, जिसमे कई companies आती है और potential candidates से मिलती है | वही पर आपको job role के बारे में सारी details मिलती हैं, और आप अपना resume उनको देते हैं | वहां बहुत detail में interview नही होता है लेकिन basic questions जैसे आपकी preference, availability, job role में interested क्यों हैं, etc. पूछें जाते हैं |


Walk-In opportunities का मतलब है कि आप किसी company में चल रहे interview में direct जा सकते है, otherwise interview का process काफ़ी लम्बा होता है | आपको वहां एक form fill करना होगा, जिसमे आपकी details होंगी और वो form आप अपने resume के साथ submit करेंगे | इसके बाद वो one by one interviews लेतें हैं |



  • Job Portals : 


जैसा हमने पहले ही discuss किया कि आज हमे जब भी कोई job देखनी हो तो हम अलग -अलग job portals पर जाकर देख लेतें हैं | अब ये portals होतें क्या हैं ? याद है पहले newspapers में jobs आती थीं, लेकिन अब जब सब कुछ digital है तो job market क्यों पीछे रहें, तो अब jobs की information भी एक click में सामने आ जाती है |


Internet पर कई job portals हैं और उन्ही में से एक है आपका #Meetworks, Meeत के through आप कई job opportunities के बारे में जान सकते हैं और उनके इए apply भी कर सकते हैं | कई job portals आपको direct HR से connect करने का भी मौका देते हैं | अगर आप fresher हैं, तो jobs for freshers लिख कर search कर सकते हैं | 




Job search एक ऐसा process है जिसकी timing कई बार हमारी planning से लंबी भी हो सकती है, लेकिन हमे ये ध्यान में रखना होगा कि भले ही process लम्बा होगा लेकिन इसकी ending happy ही होगी और process चाहे लम्बा हो या छोटा, इसमें आपका साथ देने के लिए Meeत हमेशा ready है | 




 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |


#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :







122 views0 comments

Comentários


bottom of page