जब हम किसी भी job के लिए apply करते हैं, तो हमे काफ़ी hopes होतें हैं, कि हम select हो जायेंगे और हम अपने new office और work के सपने भी देखने लगते हैं | लेकिन जब चीज़े हमारी planning से ना हों और job के लिए हम reject हो जायें, तो हम बहुत जल्दी निराश भी हो जाते हैं, हैना? और ऐसा होना लाज़मी भी है, लेकिन हमे ये भी याद रखने की ज़रूरत है कि अगर हमें life में कुछ achieve करना है, तो थोडा ज़िद्दी (stubborn) बनना होगा |
जब हम school में थे तब भी तो हमेशा first नही आते थे, कई बार तो बस पास होना ही काफ़ी हो जाता था, लेकिन तब हम हार मान कर नहीं बैठ जाते थे बल्कि अगले test या exam के लिए और मेहनत करते थे (शायद !!) | लेकिन बाकि कई सारी चीजों के साथ हम अपने बचपन से ये quality लाना भी भूल गये हैं |
#meetworks को पता है कि ये ज्ञान भरी बातें जानते तो सब हैं लेकिन इनको apply करना हमारी application पर jobs के लिए apply करने जितना आसान नही है | इसीलिए हम कोई नयी technique नहीं बताने वाले हैं अपने इस blog में, हम कुछ पुरानी बातें जो हमे पता तो होती हैं, लेकिन दुसरे से सुनने पर वो ज्यादा सही लगती हैं, उन्हें ही discuss करने वाले हैं…
No High Hopes
जैसा कि हमने पहले ही कहा कि apply करते ही selection और new office के सपने हमे दिखने लगते हैं, लेकिन ये हमारी hopes को बढाता है और उससे selection ना होने पर हमे ज्यादा बुरा लगता है | वैसे तो ये हमारे हाथ में नही होता है कि hope करें या ना करे, लेकिन कोशिश तो हम कर ही सकते है | हम ये नही कह रहे कि आप बिल्कुल उम्मीद ना करें, क्योंकि उससे हमारे अन्दर positivity आती है, लेकिन hopes बहुत ज्यादा भी ना हों, आप खुद को positive और negative, दोनों ही situations के लिए mentally तैयार रखें |
Take Feedback
अक्सर जब companies हमे select नही करतीं तो वो बिलकुल cold reaction देती हैं, जिसका मतलब है कि वो कोई response नही देती हैं | मगर कुछ companies हैं, जो जब select नही करती तो अपने candidates को एक mail के through inform जरूर करती हैं | कई लोग इस mail को बस rejection mail समझ कर ignore कर देते हैं, लेकिन ये भी एक मौका होता है, कुछ सीखने का, उस mail में अगर बताया है कि क्यों आप select नही हुए है तो well & good लेकिन अगर नही बताया है, तो एक बार आप अपनी तरफ से उनसे जरूर पूछें |
अगर company ने inform नही भी किआ है, तो जब आप उन से call या message के ज़रिये connect करें, तो उनसे उनका feedback जरूर मांगे | एक और चीज़ जो ध्यान में रखें वो हैं, tone… हम किस tone में feedback मांगते हैं इसका भी एक impression पड़ता है, after all वो एक vacancy ही तो होगी नही उस company में, आगे jobs के और भी मौके होंगे, जिसके लिए अगर आपका impression अच्छा हो तो वो आपको consider कर सकते हैं |
Think & work
हम अक्सर self analysis की बात करते हैं जिसके अन्दर हम खुद को जानते हैं, कि हम में क्या strengths हैं और क्या areas of improvement हैं | वही आपको यहाँ भी करना है, rejection के पीछे का reason सोच कर उसके ऊपर work करना होगा, ताकि next time के लिए आप खुद को prepare कर पायें |
Interview या फिर assignment के time शायद आप से कोई ऐसी चीज़ miss हुई हो, जिसकी वजह से आप select ना हुए हों और यही चीज़ आपको self analysis के through पता चलेगी और फिर आप उस पर काम कर सकते हैं |
Self Motivation
जैसा कि हमने पहले discuss किया कि self analysis कितना जरूरी है, लेकिन अक्सर हम इस process में एक गलती करते हैं कि हम अपने साथ साथ दूसरों के work को भी analyse करते हैं, यानि हम खुद को दूसरों से compare करने लगते हैं, जिससे हमारा motivation बहुत low हो जाते है | ये गलती हम बचपन से ही देखते हैं, फर्क इतना है कि पहले हमारे parents हमे compare करते हैं और बड़े हो कर हम |
Rejection से demotivate होने का सबसे बड़ा कारण यही है, कि हम अपने काम को बेहतर करने से ज्यादा focus दूसरा क्यों select हुआ उस पर देते हैं | जब तक हम खुद को motivated रखेंगे तभी तक हम अपने जीवन में कुछ हासिल कर पाएंगे, इसीलिए हर जगह हम self वाले words को ज्यादा सुनते हैं, जैसे self confidence, self improvement, self dependent, etc. क्योंकि at the end हमसे ज्यादा और अच्छा हमे कोई नही जानता है |
Plan B
अक्सर जब हम किसी एक ही goal के पीछे भागते हैं तो उसके ना मिलने पर हमे ज्यादा दुःख होता है और हम ज्यादा जल्दी demotivate हो जाते हैं, लेकिन अगर हम एक backup plan साथ रखते हैं तो उससे हमे एक motivation मिलता है कि हम और भी कितनी चीजों के लिए अच्छे हैं | वैसे तो लोग plan B को एक as a failure option ज्यादा देखते हैं, लेकिन आप ये गलती करने से बचें |
Plan B के through आपको और क्या फायदे मिल सकते हैं और ये आपके लिए क्यों जरूरी है उसके लिए आप हमारे blog “Importance of plan B” को पढ़ सकते हैं |
हमे पता है कि rejection face करना jobs for freshers search करने जितना ही मुश्किल है, लेकिन आपकी इन दोनों ही problems के लिए आपका ये Meeत है ना आपके पास, हम किसी job के लिए reject होंगे या select ये तो बिना apply करे पता चलेगा नही, तो जब तक आपका कहीं selection ना हो जाये, हम आपके लिए opportunities लेकर आते रहेंगे | Selection होना एक journey है, जिसमे हम आपके साथ हैं |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments