
Resume की importance तो हम जानते हैं कि अगर हम कहीं apply कर रहे हैं तो एक resume के through ही वहां के HR हमारी image बनायेंगे | लेकिन क्या आपको ये पता है कि वो resume में सिर्फ आपकी degrees और experience ही नही check करते हैं but वो ये भी देखते हैं कि आपके resume का format कैसा है |
Format का मतलब है कि आपने resume बनाते time कौन सा style और pattern use किआ है ?, क्या उस से आपका resume professional लग रहा है या नही? एक resume का professional लगना बहुत जरूरी होता है, उसी से employer ये जान पाते हैं कि आप उस role के लिए कितने serious हैं | यही reason है कि resume का format हमेशा formal होना चाहिए |
Formal format का मतलब है कि उसमे सिर्फ जरूरी information हो, जिनसे ये पता चले कि आप apply किये गये job role के लिए क्यों suitable हैं | कुछ time पहले #meetworks आपके लिए resume making पर based article लाया था और आज हम discuss करेंगे कि formatted resume क्यों important है | तो चलिए जानते हैं कि formatted resume के फायदे क्या हैं और आप कैसे ये बना सकते हैं…
Formatted Resume क्यों है जरूरी ?
Clear & Easy to read :
Formatted resumes में सिर्फ जरूरी information होती हैं, उसमे fancy words और extra चीज़े नही provide की जाती हैं और इसी लिए इस तरह के resumes easy to read होते हैं | Resume जितना clear होता है उतना ही उसको evaluate करना employer के लिए आसान हो जाता है |
Highlight important facts about jobseeker :
Formatted resume का एक और फायदा ये है कि उसमे jobseeker की important skills और उससे related सभी important points ज्यादा effectively highlight होते हैं जिसकी वजह से employer jobseeker के बारे में ज्यादा अच्छे से जान पाते हैं और पता कर पाते हैं कि वो jobseeker applied job के लिए सही है या नही |
Save time for Employer (& Jobseeker) :
Formatted resume clear और important details contain करते हैं और इससे employer का काफ़ी time बचता है क्योंकि उनको जो भी जानना होता है वो उनको easily मिल जाता है और उनका time बच जाता है | वैसे ही jobseeker का भी time उससे बहुत बचता है क्योंकि वो सिर्फ जरूरी points mention करता है और वही time वो अपनी interview preparations में लगा सकते हैं |
Gives a professional look :
Formatted resume जितना sorted होता है उतना ही आपको professional image देता है, जिसका reason ये है कि employer को पता होता है कि applicant ने जो भी mention किआ है वो सब जरूरी है और उनका connection job role से है और वो job role के लिए serious हैं | जब resume में बहुत सी extra चीज़े लिखी होती हैं तो employer के सामने आपका impression एक unprofessional की तरह पड़ सकता है |
Boost jobseeker’s confidence level :

जब resume formatted होता है तो jobseeker को पता होता है कि उसने कौन सी skills mention की हैं और उन skills और information को वो interview में कैसे explain कर सकता है | ऊपर हमने जितने भी points mention किये है अगर एक resume वैसा ही लगता है तो उससे jobseeker के पास tension लेने का एक reason कम हो जाता है और वो अच्छे से अपने interview पर focused हो पाते हैं |
Resume Template will save the day :
एक formatted resume के लिए अब online कई तरह के templates available हैं जिनकी help से आप एक formatted resume design कर सकते हैं | इन templates में आपको कई options मिलते हैं जैसे किसी में आप अपनी photo लगा सकते हैं और कुछ में नही, ये depend करता है कि आप किस तरह का template use कर रहे हैं |
Template select करते time इस बात का ध्यान रखें कि आप किस तरह की job के लिए apply कर रहे हैं, अगर आपकी job art से related है तो आप creative template चुने और अगर आपकी job data या किसी serious work से जुड़ी है तो अपना template आप simple और formal रखें | अगर आप सही template नही select करेंगे तो उसका काफ़ी गहरा असर पड़ेगा आपके resume में और वो आपका impression ख़राब कर देगा |
Upcoming Feature of #Meetworks :
#Meetworks हमेशा से सिर्फ jobs for freshers पर ही focused नही रहा है, हम और भी कई तरह से अपने users की help करते है ताकि उन्हें conveniently job मिल पाए और हमारे साथ उनका experience अच्छा रहे | इसी लिए हम जल्दी ही अपने application पर ऐसा feature ला रहे हैं जिसकी help से आप अपना एक well formatted resume बना सकते हैं और उसको download कर के अपने interview में carry कर सकते हैं |
अब जब आपको पता ही है कि एक formatted resume job पाने में आपकी कैसे help कर सकता है तो अपने resume को update करके उसको interview ready बनाना ना भूले और jobs की information देने के लिए #meetworks तो है ही ना |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :

Commenti