Skills का मतलब होता है कुछ ऐसी चीज़े जो आप अच्छे से कर पाते हैं, जैसे आपकी communication अच्छी है तो आप कहेंगे कि मेरी communication skills अच्छी हैं, या आप लोगों से अपनी बात मनवा सकते हैं तो आपकी convincing skill अच्छी हैं और इस तरह की skills हम अपने resume में mention करते हैं | इन skills को mention करने का reason ये होता है कि company और employer ये जान पायें कि qualification और experience के अलावा और कौन सी ऐसी चीज़े हैं जो आपको applied job role के लिए एक fit बनाती हैं |
Resume एक ऐसा document है जो आपके interview से पहले interviewer के सामने आपका एक impression बनाता है, इसीलिए आपका resume updated रहे और एक सही format में रहे ये बहुत ज़रूरी है | अगर आप कही apply करने का plan कर रहे हैं लेकिन आपको नही पता है कि आपका resume सही format में है या नही या उसमे कोई unnecessary information तो नही added है तो इसको आप हमारे article के through भी check कर सकते हैं |
As always #meetworks सिर्फ jobs for freshers तक नही है, हम आपके लिए job opportunities के साथ उससे जुड़ी और भी problems के solutions लाने में believe करते हैं और आज भी एक ऐसी problem, जो है “अपने resume में ऐसी कौन सी skills रखें जो हमे और candidates से अलग दिखाए”, तो चलिए जानते हैं उन skills के बारे में …
Top Skills जो shine करेंगी Resume में :
Technical Skills:
वैसे तो job seekers अपने resume में सबसे ज्यादा non technical skills जैसे communication skills, teamwork, collaboration, etc.को highlight करते हैं लेकिन अक्सर companies का preference technical skills रखने वाले job seeker होते हैं | Technical skills में Python, C++, C#, Java, JavaScript, technical writing, data analysis, etc. आता हैं | जब भी आप resume में skills mention करें तो ये ध्यान रखें कि technical और non technical दोनों ही type की skills equally mention करें |
Self Management Skills :
ये वो skill है जिसके अन्दर कई qualities और skills जैसे time management, stress management, motivation, etc. आती हैं | Companies ऐसे employees अपनी team में चाहती हैं जो ये skill own करते हैं, इससे companies के लिए employees manage करना easy होता है और साथ ही में उन employees को company ज्यादा reliable और beneficial समझती हैं |
Learning Skills :
Learning skill एक ऐसी skill है जो companies को ये assurity देती है कि जिस employees को वो hire कर रहे हैं वो सब work कम time में सीख जायेंगे और साथ ही new skills और knowledge gain कर सकते हैं क्योकि जब हम कहते हैं कि हमारे अंदर learning skills हैं तो इसका मतलब है कि हम एक continues learner हैं जो लगातार कुछ न कुछ सीखतें रहतें हैं | Companies को ऐसे ही employees चाहिए होते हैं जिनकी training पर उन्हें कम time और लागत लगानी पड़े |
Communication Skills :
Communication एक ऐसा part है हमारी life का जिसे हम चाह के भी ignore नहीं कर सकते हैं | ये न सिर्फ personal but professional life में भी बहुत important role play करता है, इसीलिए companies को भी चाहिए होता है कि जिसे भी वो hire करें उनकी communication skills अच्छी हो ताकि वो अपने ideas और views अपने subordinates और funders तक पंहुचा पाए |
अच्छी communication skill का मतलब सिर्फ बोलना नहीं है, बल्कि आप अपनी बात किस tone में रख रहे हैं, conversation के दौरान आपका confidence level कैसा है, आपकी बात एक order में आ रही है या नहीं, workplace पर ये सारी बातें notice की जाती है | Communication skill से आपकी personality का पता चलता है |
Leadership Skills :
कोई भी company ये चाहेगी कि उसके employees में leadership skills हो, ताकि time या जरूरत पड़ने पर वो एक team को lead कर सकें | इस skill से उनकी बाकी skills पर भी काफी असर पड़ता है, जैसे employee की communication और decision making skill improve हो जाती है |
इस skill की help से ही वो और लोगों को inspire और काम के लिए motivate कर पायेगा जिससे company को अच्छे results मिलेंगे और financially वो grow करेगी | एक ideal leader वही होता है जिससे उसकी team बिना किसी डर के बात कर पाए |
Time Management Skill :
इस skill से यह पता चलता है कि आप किस काम को कितना time देते है, यानि किसी काम को जरुरत से ज्यादा और किसी को बहुत कम time तो नहीं दे रहे हैं | ये skill दिखाती है कि आप कितने well balanced हैं अपनी life में और time को कितने अच्छे से utilize कर पाते हैं | जब आप time के अंदर सारे काम कर लेते है और कोई भी work pending नहीं होता है, तो company और management पर आपका impression भी अच्छा पड़ता है |
Adaptability :
Workplace पर हमें different types की situations मिल सकती हैं, जैसे बार बार location change होना, leadership change होना, new strategies बनना, etc. जिसका हमारे काम पर बहुत असर पड़ता है | Adaptability एक ऐसी skill है, जिसके द्वारा हम किसी भी situation और environment में खुद को घुला-मिला सकते हैं और ये make sure कर सकतें हैं कि उसका कोई भी adverse असर हमारे काम पर ना पड़े | ये skill ना सिर्फ professional but personal life में भी हमें हमेशा हर हालात में ढलने में help करती है |
Resume में हमारी skills की कितनी important होती हैं, ये तो हमे पता है, इसीलिए कई बार freshers और even experienced candidates भी resume में extra skills लिख देते हैं, ये सोच कर कि impression अच्छा पड़ेगा लेकिन जब interview में employer सवाल पूछते हैं तो लोग उसको explain नही कर पाते और अच्छे कि जगह बुरा impression पड़ जाता है | आप ये गलती ना करें और सिर्फ वही skills लिखें जो आप किसी experience के साथ explain कर पायें |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments