Usually जब हम लोग interviews की बात करते हैं तो कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में वही same format आता है, जहाँ हम किसी company में job के लिए apply करते हैं और फिर selection के process को follow करते हैं, लेकिन आपको पता है कि एक ऐसा भी form है interview का जिसमे आप बिना पहले से apply करे भी direct interview के लिए जा सकते हैं और उसका नाम “Walk-In” interview है |
Social media sites पर scroll करते हुए या फिर market से घर वापस आते हुए किसी दीवार पर इसका advertisement आपने ज़रूर देखा होगा लेकिन क्या कभी आप ऐसे interview में गये हैं ? अगर नही तो कोई बात नही अब भी मौका है, अक्सर companies जब bulk में hiring कर रही होती हैं तब वो इस type के interviews organize करती हैं |
Walk-In interview में भी आपको normal interview जितनी ही मेहनत करनी होती है, दोनों में फर्क बस इतना होता है कि ये पहले से planned नही होता है और इसके results भी आपको same day बता दिए जाते हैं | इस interview के भी अपने rules होते हैं, जिनको follow कर के आप इन interviews में shine कर सकते हैं | अगर आप experienced हैं तो आपको शायद इन rules और tips का पता होगा लेकिन अगर आप एक fresher हैं तो chances काफी high हैं कि आपको ये ना पता हों |
वैसे तो #meetworks आपके लिए नयी और different types की internships और jobs for freshers लेकर आता रहता है लेकिन ये ऐसी interview opportunity है जो अक्सर बहुत कम time के लिए होती है और इसके लिए hiring भी fast pace में की जाती है | इसलिए आपको इसकी preparation भी काफ़ी अच्छे से करनी होती है ताकि आप उस एक दिन में ही job search से job letter तक का सफ़र पूरा कर पायें |
ये tips शायद आपको बहुत अलग या new ना लगें लेकिन ये tips अगर आप follow करें तो आपकी interview preparation काफी strong हो जाएगी, तो चलिए जानते हैं कौन सी है वो tips :
Updated Resume :
जब आप किसी job के लिए apply करते हैं तो सबसे important चीज़ आपका resume होता है, उसके ज़रिये ही employer interview से पहले आपका impression बना पाते हैं और ये जान पाते हैं कि आप को इस process में आगे बढ़ाना चाहिए या नही | Walk - In interviews में आप company में जाकर पहले अपना resume देते हैं और अगर employer आपको job role के लिए fit समझते हैं तो आपको कोई assignment देते हैं, जिसको पूरा करके आप interview की stage पर जाते हैं |
अगर आपका resume updated ना हो तो इसका employer पर बहुत ख़राब impression पड़ता है और वो आपको अगले stage के लिए qualify नही करते हैं | इसीलिए अपना resume हमेशा updated रखें और साथ ही अपने resume के लिए एक सही format भी select करें | एक सही format select करने से भी आपका impression employer पर अच्छा पड़ता है और आप बाकि job seekers से अलग दिखते हैं |
सही format select करने में अगर आपको confusion है तो उसके लिए भी #meetworks है ना, नीचे दिए blog की help से आप बिना किसी problem के एक professional formatted resume बना सकते है :
Dress formally :
Walk-In interview में जो गलती freshers अक्सर कर देते हैं वो है formally dress up ना होना | Freshers इसे casually ले लेते हैं और उसी के according तैयार होकर जाते हैं, लेकिन ये गलती आप बिल्कुल ना करें interview में आप कैसे कपड़े पहन कर जा रहे हैं ये भी आपके selection पर बहुत बड़ा impact डालता है, इसलिए formal कपड़े पहन कर जायें | Formals में कौन से कपड़े आते हैं वो आप Google पर search कर सकते हैं और हाँ याद रहे कि कपड़े साफ़ और ironed होने चाहिए |
Research on the Company :
जब आप Walk - In interview के लिए जाते हैं तो आपको पहले से company के बारे में ज्यादा से ज्यादा information ले लेनी चाहिए, जैसे उसका work क्या है? कौन से sector की company है?, Company का long term goal क्या है? etc. Interview में ये सवाल ज़रूर पूछा जाता है कि “आप इस company में क्यों apply कर रहे हैं?” इस सवाल का ज़वाब आप तभी दे पाएंगे जब आप company के बारे में अच्छे से research कर के जायें |
Documents भी ready रखें :
Walk-In interview में interview और selection दोनों ही same day हो जाता है और selection के बाद आप से आप के documents की copies submit करायी जाती हैं | ये documents bank passbook का first page, आपकी marksheets, etc. होते हैं | इसलिए interview में अपने ये documents भी लेकर जायें ताकि अगर selection हो जाये तो ये problem आपको ना face करना पड़े |
Prepare for Interview Introduction :
जब भी आप किसी interview के लिए जाते हैं तो आपसे अपना introduction देने के लिए कहा जाता है, mostly यही आपके लिए पहला question होता है | ये सबसे basic लेकिन important सवाल है , इसका जवाब बहुत सोच कर दें, ध्यान दें कि employer ने आपका नाम लिया है ये पूछते हुए या नही, अगर लिया है तो अपना नाम दोबारा से ना लें इससे आपका presence of mind पता चलता है | अपने जवाब में ऐसी चीज़े बताएं जो आपके resume/CV में ना दिया गया हो और जो आपके job role से भी related हो, लेकिन हाँ ये introduction बहुत लम्बा ना हो कि employer disinterested हो जायें |
Ask questions :
Interview के end में employer आपको मौका देते हैं कि आप उनसे कोई सवाल पूछें और इसका reason ये होता है कि आप company और job role को और अच्छे से समझ पायें और साथ ही employer को भी ये पता चलता है कि अपने company और job description के बारे में पढ़ा है या नही | ये सवाल हमेशा आपके work से related होने होने चाहिए जैसे company की policies से आपको क्या फायदा मिलेगा, employees के personal और professional growth के लिए company की क्या offerings हैं?, etc. और हाँ जो गलती freshers mostly करते हैं वो है salary के बारे में पूछना, तो इस सवाल को ignore करें |
वैसे तो walk-in interviews कई companies द्वारा organize किआ जाता है, लेकिन अभी भी कई लोग इसके बारे में अच्छे से नही जानते और इस mode of job search को नही चुनते हैं और इसका फायदा कई frauds उठाते हैं, वो Walk - In interviews का झांसा देकर लोगों से पैसे लेते हैं और उनको ठगते हैं | आप ये गलती करने से बचे और कभी भी job के बदले में पैसे ना दें |
#Meetworks की यही कोशिश है कि हम आपके पास सिर्फ job opportunities ही नही बल्कि उससे related और भी problems के solutions लेकर आये | वैसे तो ये article आपकी Walk - In interview में काफी help करेगा लेकिन अगर आपको और भी tips चाहिए हों, तो हमारा दूसरा article “Tricks ‘N Tips से हों Interview ready” से आप और भी help ले सकते हैं |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comments